कराची। भारत को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर स्वदेश लौटे कप्तान सरफराज अहमद का यहां पहुंचने पर जबरदस्त स्वागत किया गया। कराची हवाई अड्डे पर भारी तादाद में पुरुष, महिलाएं और बच्चे जमा थे, जो 'सरफराज जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे। सरफराज ने ट्रॉफी हाथ में ली हुई थी।
सरफराज ने यहां पहुंचने पर कहा, हम अल्लाह के शुक्रगुजार हैं और पूरे देश के भी जिसने हमारे लिए दुआएं कीं। सरफराज को गुलदस्ता और पारंपरिक नमाजी टोपी के साथ अजरख शाल भेंट की गई।
सरफराज का घर भी रंगबिरंगी रोशनी और पाकिस्तानी ध्वज से सजाया हुआ था। उनकी एक झलक पाने के लिए लोग छतों और बालकनी में खड़े हुए थे। (वार्ता)