Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सौरव गांगुली ने दिए BCCI अध्यक्ष इस्तीफे के संकेत, जय शाह ने किया खबरों का खंडन

Advertiesment
हमें फॉलो करें सौरव गांगुली ने दिए BCCI अध्यक्ष इस्तीफे के संकेत, जय शाह ने किया खबरों का खंडन
, बुधवार, 1 जून 2022 (17:48 IST)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने बुधवार को अपनी ‘नयी यात्रा’ के बारे में एक रहस्यमयी ट्वीट किया जिससे उनके बीसीसीआई अध्यक्ष पद पर जारी रहने को लेकर अटकलें लगायी जाने लगी जिससे क्रिकेट बोर्ड सचिव जय शाह को यह स्पष्ट करने के लिये बाध्य होना पड़ा कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है।

गांगुली ने अपने ट्वीट में कहा कि वह नयी यात्रा की शुरूआत कर रहे हैं, हालांकि उन्होंने इसका खुलासा नहीं किया।

गांगुली ने अपने संक्षिप्त बयान में लिखा, ‘‘1992 से शुरू हुई मेरी क्रिकेट यात्रा को 2022 में 30वां वर्ष है। तब से क्रिकेट ने मुझे बहुत कुछ दिया है। सबसे अहम, इसने मुझे आप सभी लोगों का समर्थन दिया है। मैं प्रत्येक व्यक्ति का शुक्रिया करना चाहता हूं जो मेरी इस यात्रा में साथ रहा है, जिसने मेरा समर्थन किया है और आज मैं जहां हूं, वहां पहुंचने में मेरी मदद की है। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘आज, मैं ऐसी शुरूआत करने की योजना बना रहा हूं जो मुझे लगता है कि शायद काफी लोगों की मदद करेगी। मुझे उम्मीद है कि मैं जब अपनी इस यात्रा के नये अध्याय में प्रवेश करूंगा तो आप मेरा इसी तरह समर्थन करना जारी रखेंगे। ’’

गांगुली के ट्वीट से सोशल मीडिया में खलबली मच गयी जिससे कईयों ने उनके भविष्य को लेकर अटकलें लगाना शुरू कर दिया और इनमें मीडिया आउटलेट भी शामिल थे।भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव जय शाह ने पीटीआई को जारी एक बयान में कहा, ‘‘सौरव गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटने को लेकर चल रही अफवाहें तथ्यात्मक रूप से गलत हैं।’’

शाह ने कहा, ‘‘मीडिया अधिकारों को लेकर आगे कुछ उत्साहित करने वाला समय आने वाला है और मेरे साथी और मैं पूरी तरह से इस आगामी मौके और भारतीय क्रिकेट के हितों की रक्षा करने पर ध्यान लगाये हैं। ’’पता चला है कि गांगुली का ट्वीट उनकी आगामी परियोजना से संबंधित था।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 2022 के कारण डेविड मिलर का दक्षिण अफ्रीकी टीम में बढ़ा कद, इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी