Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वनडे में कमाल...ओमान को 24 रन पर समेट स्कॉटलैंड ने 20 गेंद में मैच जीता

Advertiesment
हमें फॉलो करें Scotland
, मंगलवार, 19 फ़रवरी 2019 (21:14 IST)
अल अमारत। आर. स्मिथ और एड्रियन नील की घातक गेंदबाजी से स्कॉटलैंड ने लिस्ट ए (एकदिवसीय) मैच में ओमान की पारी को 24 रन पर समेट कर महज 3.2 ओवर में बिना कोई विकेट गंवाए मैच जीत लिया।
 
स्मिथ और नील ने एक समान 7-7 रन देकर 4-4 विकेट लिए जिससे ओमान की टीम निर्धारित 50 ओवर में से 17.1 ओवर ही खेल पाई। ओमान के छह बल्लेबाज खाता खोलने में भी नाकाम रहे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे खावर अली ने सबसे ज्यादा 15 रन बनाए। उन्होंने टीम का इकलौता चौका भी लगाया।
 
स्कॉटलैंड ने 280 गेंद बाकी रहते इस एकतरफा मैच को जीत लिया। कप्तान काइल कोएजर ने नौ गेंद में नाबाद 16 और मैथ्यू क्रास ने 11 गेंद में नाबाद 10 रन बनाए। मैंच में कुल 20.3 ओवर की गेंदबाजी हुई। तीन मैचों की इस श्रृंखला का दूसरा मैच बुधवार और तीसरा शुक्रवार को खेला जाएगा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

World Cup 2019 : महेंद्र सिंह धोनी के उत्तराधिकारी ऋषभ पंत ने कसी कमर