Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

IND vs PAK : अगर पाकिस्तान के नखरे बरकरार रहे तो यह टीम ले सकती है ODI World Cup में Pakistan की जगह

हमें फॉलो करें IND vs PAK : अगर पाकिस्तान के नखरे बरकरार रहे तो यह टीम ले सकती है ODI World Cup में Pakistan की जगह
, सोमवार, 10 जुलाई 2023 (15:29 IST)
CWC 2023 : इस बार ICC ODI World Cup की मेजबानी भारत के हाथों में है जो, 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक भारत के 10 शहरों में खेला जाएगा और इसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का आगाज़ Australia के खिलाफ 8 अक्टूबर को करेगी और जिस मैच का इंतज़ार क्रिकेट फेन्स को सालों से रहता है, IND vs PAK, वह खेला जाएगा 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के Narendra Modi Stadium में लेकिन वह खेला भी जाएगा या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हो पा रही है क्योंकि पाकिस्तान हर आए दिन ICC और BCCI के सामने ODI World Cup के लिए अपनी नई-नई डिमांड रखता है और वर्ल्ड कप के लिए भारत न आने की धमकी देता है। ऐसे में अगर पाकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं आता है तो यह टीम पाकिस्तान की जगह लेगी। आइये जानते हैं कौन है वह टीम। 
 
कोनसी टीम ले सकती है ODI WC में Pakistan की जगह?
जो टीम इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की जगह ले सकती है, वह टीम West Indies नही बल्कि Scotland है जिसने ICC Cricket World Cup Qualifier 2023 में जिन टीमों की ODI WC का हिस्सा बनने की आशा थी, West Indies और Zimbabwe , उन दोनों टीमों को हराकर बाहर कर दिया था।क्वालीफायर में पॉइंट्स टेबल के हिसाब से स्कॉटलैंड सुपर 6 में तीसरे पायदान पर है।
Scotland, Super Six Table में 6 Points +0.102 Net Run Rate के साथ तीसरे स्थान पर है। ऐसे में अगर पाकिस्तान की टीम भारत  आने में नखरे करती है तो ICC, स्कॉटलैंड को ODI WC में पाकिस्तान की जगह मौका दे सकती है। वेस्टइंडीज इस विश्व कप का हिस्सा नहीं बन सकता क्योंकि वह सुपर सिक्स तालिका में 5वें स्थान पर है। 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐसे गत विजेता को हराकर लक्ष्य सेन ने जीता कनाडा ओपन (Video Highlights)