Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

10 साल बाद आज उसी मैदान पर उतरे सीन अबॉट, आंखें हुईं नम

ह्यूज को दसवीं बरसी पर याद किया गया, आंसू नहीं रोक पाए एबॉट

हमें फॉलो करें Phil Hughes

WD Sports Desk

, बुधवार, 27 नवंबर 2024 (15:55 IST)
फिलिप ह्यूज की बल्लेबाजी के दौरान गर्दन पर गेंद लगने से हुई दुखद मौत की 10वीं बरसी पर उनके परिवार और दोस्तों नेइस दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर को श्रद्धांजलि अर्पित की और इस दौरान सीन एबॉट को आंसू पोंछते देखा गया।

एबॉट ने 2014 में सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में न्यू साउथ वेल्स और दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए शेफील्ड शील्ड मैच के दौरान वह घातक गेंद फेंकी थी जो ह्यूज के गर्दन पर लगी थी जिसके कारण आखिर में उनकी मौत हो गई थी।

न्यू साउथ वेल्स के खिलाड़ियों ने तस्मानिया के खिलाफ शेफील्ड शील्ड मैच के चौथे दिन बुधवार को खेल शुरू होने से पहले एक मिनट का मौन रखा और इस बीच एबॉट को भी सांत्वना दी।
ऑस्ट्रेलिया के लिए 26 टेस्ट, 25 वनडे और एक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले ह्यूज का अपने 26वें जन्मदिन से तीन दिन पहले निधन हो गया था।ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए शेफील्ड शील्ड में खेल रहे खिलाड़ी शनिवार से मैचों में काली पट्टी पहन रहे हैं।

ह्यूज के परिवार ने अपने संदेश में कहा, ‘‘आज हमारे प्रिय बेटे और भाई, फिलिप जोएल ह्यूज के निधन की 10वींं बरसी है। फिलिप बेहद प्यारा और मिलनसार इंसान था। वह हमारे जीवन की रोशनी था। उसे अपने परिवार से गहरा लगाव था तथा वह अपने आसपास के लोगों का बेहद सम्मान करता था।’’

स्थानीय मीडिया की रिपोर्टों के अनुसार, एबॉट से पहले ही सलाह ली गई थी कि क्या वह ऑस्ट्रेलियाई खेलों के सबसे दुखद क्षणों में से एक की बरसी पर होने वाले मैच को लेकर सहज होंगे।भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच छह दिसंबर से शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच से पहले भी ह्यूज को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इंदौर में गुजरात के उर्विल पटेल ने सबसे तेज शतक का ऋषभ पंत का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ा