पल्लेकेल। चाइना मैन गेंदबाज कुलदीप यादव (40 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी तथा स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के दो-दो विकेटों की बदौलत भारत ने तीसरे क्रिकेट टेस्ट दूसरे दिन रविवार को मेजबान श्रीलंका को 135 रन पर ढेर कर उसे फॉलोऑन खेलने के लिए मजबूर कर दिया। भारत ने पहली पारी में 487 रन का विशाल स्कोर बनाया और फिर श्रीलंका को 135 रन समेट कर उसे दूसरी पारी में फॉलोऑन खेलने पर बाध्य कर दिया। श्रीलंका ने अपनी दूसरी पारी में एक विकेट पर 19 रन बना लिए हैं।
श्रीलंका अभी भारत के 487 के स्कोर से 333 रन पीछे हैं जबकि उसके नौ विकेट शेष हैं। स्टंप्स के समय दिमुथ करुणारत्ने 12 और मलिंदा पुष्पकुमारा शून्य रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। तेज गेंदबाज उमेश यादव ने उपुल तरंगा (7) को बोल्ड कर भारत को पहली सफलता दिलाई।
श्रीलंका ने चायकाल के बाद चार विकेट पर 61 रन से आगे खेलना शुरु किया और पूरी टीम 135 रन पर ढेर हो गई। श्रीलंका ने अपने आखिरी छह विकेट 74 रन के अंदर गंवा दिए। कप्तान दिनेश चांडीमल ने 87 गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 48 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर निरोशन डिकवेला ने 31 गेंदों में चार चौकों की मदद से 29 रन का योगदान दिया।
कुशल मेंडिस ने 18 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप ने 40 रन पर चार विकेट, शमी ने 17 रन पर दो विकेट, अश्विन ने 22 रन पर दो विकेट और हार्दिक पांड्या ने 28 रन पर एक विकेट हासिल किया। इससे पहले भारत ने अपने कल के स्कोर छह विकेट पर 329 रन से आगे खेलना शुरू किया। हार्दिक ने एक रन और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने 13 रन से आगे अपनी पारी बढ़ाया।
साहा अपने स्कोर में तीन रन और इजाफा कर 16 रन के स्कोर पर आउट हो गए लेकिन ऑलराउंडर हार्दिक ने मोर्चा संभालते हुए अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जड़ डाला। उन्होंने 96 गेंदों में आठ चौकों और सात छक्कों की मदद से शानदार 108 रन बनाए।
हार्दिक ने इस शतक के साथ ही एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली। उन्होंने पुष्पकुमारा के एक ओवर में 26 रन बनाने के साथ ही टेस्ट क्रिकेट में एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
उन्होंने पुष्पकुमारा के ओवर में 26 रन में दो चौके और तीन छक्के उड़ाए। अंतिम गेंद पर कोई रन नहीं बना ,नहीं तो शायद वह एक ओवर में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व रिकार्ड अपने नाम कर लेते। हार्दिक के इस शानदार शतक की बदौलत भारत 487 रन का मजबूत स्कोर बनाने में सफल रहा।
हार्दिक 10 वें नंबर पर उतरे उमेश यादव (तीन) के साथ 66 रन जोड़े। हार्दिक के अलावा कुलदीप यादव ने 73 गेंदों में दो चौकों के सहारे 26 रन बनाए। वहीं मोहम्मद शमी ने आठ रन का योगदान दिया। श्रीलंका की तरफ से लक्षण संदाकन ने 132 रन पर सर्वाधिक पांच विकेट हासिल किए। इसके अलावा पुष्पकुमारा 82 रन पर तीन विकेट और विश्वा फर्नांडो ने 87 रन पर दो विकेट हासिल किए।