Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

पुणे की जीत बीती बात, अब नए सिरे से शुरुआत : स्मिथ

हमें फॉलो करें पुणे की जीत बीती बात, अब नए सिरे से शुरुआत : स्मिथ
, शुक्रवार, 3 मार्च 2017 (18:33 IST)
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने शुक्रवार को कहा कि पुणे में भारत के खिलाफ श्रृंखला के शुरुआती मैच में बड़ी जीत बीती बात है और उनकी टीम शनिवार से यहां शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच नए सिरे से शुरुआत करेगी।
ऑस्ट्रेलिया ने श्रृंखला में अंडरडॉग के रूप में शुरुआत की और पुणे में 333 रनों से जीत दर्ज करके 5 मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त हासिल की। लेकिन स्मिथ ने कहा कि जो कुछ हुआ वे उस पर नहीं इतरा सकते हैं।
 
स्मिथ ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच की पूर्व संध्या पर संवाददाता सम्मेलन में कहा कि पिछले सप्ताह हमने जिस तरह का खेल दिखाया उससे हमारा काफी मनोबल बढ़ा है। परिस्थितियां काफी मुश्किल थीं और हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से उन्हें अपनाया वह काबिलेतारीफ है लेकिन यह नया मैच है और हमें नए सिरे से शुरुआत करनी होगी। हमें पहली गेंद से नई शुरुआत करनी पड़ेगी। पुणे की जीत से ऑस्ट्रेलिया ने भारत के 19 मैच के अजेय अभियान पर रोक लगाई।
स्मिथ ने हालांकि अपने खिलाड़ियों को आत्ममुग्धता से बचने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हम जानते हैं कि भारत दमदार वापसी करने की कोशिश करेगा। इसमें कोई संदेह नहीं है। वे अपनी सरजमीं पर अच्छा खेलते हैं। स्मिथ ने उम्मीद जताई कि बेंगलुरु की पिच पुणे की तुलना में भिन्न होगी। 
 
उन्होंने कहा कि आगामी टेस्ट में पहली पारी में बल्लेबाजी प्रदर्शन से उनकी टीम की राह तय होगी। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि वह (पुणे) मुश्किल विकेट था और हमने उन्हें दिखाया कि हम इस तरह की परिस्थितियों में जीत सकते हैं और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि हमने खुद को यह दिखाया। 
 
स्मिथ ने कहा कि उनका रवैया आसान होगा लंबे समय तक बल्लेबाजी करना और बड़ी साझेदारी करके पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाना और मुझे लगता है कि यहां का विकेट वैसा ही होगा जैसा कि इंग्लैंड मैच के लिए तैयार किया गया था। पहली पारी का स्कोर महत्वपूर्ण होगा। हमें लंबी पारियां खेलने और पहली पारी में बड़ा स्कोर करने की जरूरत होगी। 
 
स्मिथ ने कहा कि पिछले मैच के विकेट पर हमने सोचा था कि 250 का स्कोर अच्छा होगा लेकिन यहां मेरा मानना है कि हमें पहली पारी उससे कहीं अधिक रन बनाने होंगे। विकेट को देखते हुए पहली पारी में बड़ा स्कोर अहम साबित होगा। स्मिथ का मानना है कि चिन्नास्वामी का विकेट खेल आगे बढ़ने के समय टूटने लगेगा और मैच में बाद में स्पिनर भी भूमिका निभाएंगे। 
 
उन्होंने कहा कि हमने इंग्लैंड के खिलाफ भारत की आखिरी श्रृंखला के मैच देखे थे। उस श्रृंखला में पहली पारी में बड़े स्कोर बने लेकिन बाद में पिच टूट गई और स्पिनरों ने बाद में अहम भूमिका निभाई। पुणे की पिच की आईसीसी सहित कई ने आलोचना की लेकिन स्मिथ को उससे कोई शिकायत नहीं है।
 
उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि दुनियाभर में क्यूरेटर अपनी भूमिका निभाते हैं और मेरी विकेट को लेकर कोई शिकायत नहीं रहती, क्योंकि दोनों टीमें उसी पर खेलती हैं। यह 22 गज की दुनिया है जिसमें दोनों टीमों को प्रदर्शन करना होगा इसलिए मेरे लिए यह कोई मसला नहीं है।

स्मिथ ने दूसरे टेस्ट मैच के लिए टीम में किसी तरह की बदलाव की संभावना से इंकार किया। उन्होंने कहा कि वे पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि हम उसी टीम के साथ उतरेंगे। यह 2 तेज गेंदबाजों, 1 ऑलराउंडर और 2 अच्छे स्पिनरों का अच्छा मिश्रण है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीकांत 'जर्मनी ओपन' के प्री क्वार्टर में बाहर