कैनबरा। ऑस्ट्रेलिया के लीजेंड क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के चयनकर्ता एवं राष्ट्रीय प्रतिभा प्रबंधक के पद से सेवानिवृत होने का फैसला किया है। चैपल इस साल बाद में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज के बाद अपने पद से सेवानिवृत्त हो सकते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में से एक चैपल ने अलग-अलग वर्षों में 3 बार चयनकर्ता का पद संभाला है। चैपल ने 1984 से 1988 तक पहली बार इस पद का दायित्व संभाला था, इसके बाद 2010 से 2011 और 2016 से अब तक वे इस पद पर बने हुए हैं। इसके अलावा वे राष्ट्रीय क्रिकेट केंद्र में मुख्य कोच के पद पर भी काम कर चुके हैं।
उन्होंने अपने कार्यकाल में युवा प्रतिभाओं की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लाने के रास्ते खोले और नाथन लियोन, पैट कमिंस, स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर जैसे दिग्गज क्रिकेटरों को राष्ट्रीय स्तर पर खेलाने पर उनका अहम योगदान रहा है। (वार्ता)