Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

इस लेग स्पिनर को मिली पाकिस्तान की टी-20 टीम की कमान

अफगानिस्तान टी20 सीरीज में शादाब संभालेंगे पाकिस्तान की कमान

हमें फॉलो करें Shadab Khan
, सोमवार, 13 मार्च 2023 (19:36 IST)
कराची:पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर और उपकप्तान शादाब खान को अफगानिस्तान के खिलाफ 25 मार्च से शुरू होने वाली  टी20 सीरीज के लिये टीम की कमान सौंपी गयी है।पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सोमवार को जारी विज्ञप्ति में कहा कि चयनकर्ताओं ने कप्तान बाबर आजम, सलामी बल्लेबाज फखर जमान, 
विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान, तेज गेंदबाज हारिस रऊफ और शाहीन शाह अफरीदी को उनके कार्यभार और भविष्य की शृंखलाओं को ध्यान में रखते  हुए आराम दिया है।

पीसीबी प्रमुख नजम सेठी ने यहां आयोजित प्रेस वार्ता में कहा, “अफगानिस्तान शृंखला हमारे युवाओं का परीक्षण करने का प्रशिक्षण मैदान है।मै अफगानिस्तान से जीतने या हारने के बारे में चिंतित नहीं हूं। अगर हमें कुछ प्रतिभाशाली युवा मिलते हैं, तो यह उद्देश्य को हल करेगा। शृंखला काफी  हद तक हमारी नयी प्रतिभा को उभारने और उन्हें विकसित करने पर केंद्रित है।”सेठी ने कहा, “बाबर तीनों प्रारूपों में हमारे कप्तान बने रहेंगे। मैंने सभी वरिष्ठ खिलाड़ियों को विश्वास दिलाया है कि वे सभी भविष्य में टीम का  हिस्सा होंगे। इस बारे में कोई सवाल ही नहीं है। शादाब खान उप-कप्तान रहे हैं इसलिये वह बाबर की अनुपस्थिति में टीम का नेतृत्व करेंगे। वह एक  अद्भुत ऑलराउंडर हैं, रन बनाते हैं, विकेट लेते हैं और महान स्वभाव दिखाते हुए इस्लामाबाद यूनाइटेड (पाकिस्तान सुपर लीग में) का नेतृत्व करते हैं। 
 
इसलिए वह युवा टीम का नेतृत्व करने के लिये सही व्यक्ति हैं।”विज्ञप्ति में कहा गया कि आसिफ अली, हैदर अली, मोहम्मद हसनैन और खुशदिल शाह को टीम से बाहर कर दिया गया है। ये नौ खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया  में आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2022 के फाइनल में पहुंचने वाली पाकिस्तान टीम का हिस्सा थे। पीसीबी ने पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के प्रदर्शन के आधार पर युवा खिलाड़ियों को पुरस्कृत भी किया है। तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह, जमान खान, सलामी बल्लेबाज सईम अय्यूब और मध्यक्रम के बल्लेबाज तैयब ताहिर को पहली बार स्क्वाड में तलब किया गया है, जबकि अब्दुल्लाह शफीक, आज़म खान, फहीम अशरफ और इमाद वसीम की टीम में वापसी हुई है।
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच तीन टी20 मैच क्रमश: 25, 27 और 29 मार्च को संयुक्त अरब अमीरात के शारजाह में खेले जायेंगे।
 
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिये पाकिस्तान टीम : शादाब खान (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, आजम खान (विकेटकीपर), फहीम अशरफ, इफ्तिखार अहमद, इहसानुल्लाह, इमाद वसीम, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, सईम अयूब, शान मसूद, तैयब ताहिर, जमान खान
अतिरिक्त खिलाड़ी : अबरार अहमद, हसीबुल्ला, उसामा मीर।
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शादीशुदा दक्षिण अफ्रीकी महिला ऑलराउंडर्स, WIPL में है दो अलग टीमों में