Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ 10 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने नदीम

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेस्टइंडीज 'ए' के खिलाफ 10 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने नदीम
, रविवार, 28 जुलाई 2019 (19:20 IST)
नॉर्थ साउंड। भारत 'ए' क्रिकेट टीम ने वनडे सीरीज़ 4-1 से जीतने के बाद वेस्टइंडीज से पहला गैर आधिकारिक टेस्ट 6 विकेट से जीतकर 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत 'ए' की इस जीत में लेफ्ट आर्म स्पिनर शाहबाज नदीम कुल 10 विकेट लेकर 'मैन ऑफ द मैच' बने।
 
भारत 'ए' टीम ने 97 रनों के आसान लक्ष्य के सामने 1 विकेट के नुकसान पर 29 रन से आगे खेलना शुरू किया और 4 विकेट पर 97 रन बनाकर जीत अपने नाम की। इस जीत में नदीम ने दोनों पारियों में 5-5 विकेट लिए और 'मैन ऑफ द मैच' बने।
 
नदीम ने पहली पारी में 62 रन पर 5 विकेट और दूसरी पारी में 47 रन पर 5 विकेट लिए। उन्होंने मैच में कुल 109 रन देकर 10 विकेट लिए। नदीम के लिए एक मैच में 10 विकेट लेने का यह पांचवां मौका है। वह 107 मैचों में 18 बार एक पारी में 5 विकेट ले चुके हैं। 
 
इस मुकाबले में विकेटकीपर रिद्धिमान साहा ने पहली पारी में 207 मिनट क्रीज पर रहकर 167 गेंदों में 66 रन बनाए। साहा ने विकेट के पीछे 5 शिकार भी किए। साहा ने इस तरह सीनियर टीम में ऋषभ पंत के मुकाबले पहली पसंद विकेटकीपर के रूप में अपना दावा भी मजबूती से पेश कर दिया।
 
संक्षिप्त स्कोर : भारत 'ए' : 312 और 4 विकेट पर 97 रन 
वेस्टइंडीज 'ए' : 228 और 180 रन 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रेयस अय्यर के दिल में दबा दर्द बाहर आया, निकल पड़ी यह बड़ी बात