Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अफरीदी की हैट्रिक ने टी-10 को दी रोमांचक शुरुआत

Advertiesment
हमें फॉलो करें अफरीदी की हैट्रिक ने टी-10 को दी रोमांचक शुरुआत
, शुक्रवार, 15 दिसंबर 2017 (17:18 IST)
शारजाह। पाकिस्तान के स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने पहली बार खेले जा रहे टी-10 क्रिकेट लीग में ओवर की पहली तीन गेंदों पर ही तीन विकेट चटकाते हुए न सिर्फ स्टेडियम में बैठे लोंगों को रोमांचित कर दिया बल्कि इस प्रारूप को भी धमाकेदार शुरुआत दिला दी।


टी-10 लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले दिन अफरीदी ने अपनी टीम के लिए कमाल का खेल दिखाया और पहली तीन गेंदों पर रिली रोसो, ड्वेन ब्रावो और मराठा अरेबियंस के कप्तान तथा धुरंधर भारतीय बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग को आउट किया।

पख्तून्स के कप्तान और मैन ऑफ द मैच रहे अफरीदी ने 37 वर्ष की उम्र में भी इस तरह का बेहतरीन खेल दिखाने के बारे में पूछने पर कहा कि वे अभी भी जवान हैं। पख्तून्स टीम के कप्तान अफरीदी की टीम ने यह मैच 25 रन से जीता।

टी-20 लीग से भी छोटे 10 ओवर के इस मैच में उनकी टीम ने चार विकेट पर 121 रन का बड़ा स्कोर बनाया, लेकिन सहवाग की टीम सात विकेट पर 96 रन ही बना सकी। मैच में विजेता टीम के लिए फखर जमान ने नाबाद 45 रन बनाए और लियाम डॉसन के साथ 80 रन की साझेदारी की।

डॉसन ने 44 रन बनाए। हर गेंदबाज़ को दो ओवर मिले जिसमें इमाद वसीम को दो विकेट मिले। वहीं मराठा के लिए एलेक्स हेल्स ने 57 रन की पारी खेली। दिन के अन्य मैच में केरल किंग्स ने बंगाल टाइगर्स को 12 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हराया। दिलचस्प रहा कि पहली बार हो रहे इस टूर्नामेंट में शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में 11 हजार दर्शकों की मौजूदगी रही। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय क्रिकेट के लिए 'विराट साल' रहा 2017