Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

जोश में होश खो बैठे थे बांग्लादेश के कप्तान, कर दी थी यह हरकत

Advertiesment
हमें फॉलो करें जोश में होश खो बैठे थे बांग्लादेश के कप्तान, कर दी थी यह हरकत
, बुधवार, 21 मार्च 2018 (13:10 IST)
कोलंबो। निधास ट्रॉफी के सेमीफाइनल की तरह खेले गए मैच में श्रीलंका पर जीत के बाद बांग्लादेश के ड्रेसिंग रूम का शीशा टूटने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। श्रीलंका के अखबार द आईलैंड के हवाले से खबर आई है कि बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन ने ड्रेसिंग रूम का शीशा तोड़ा था।

मैच के बाद शकीब गुस्से में थे। अखबार में प्रकाशित खबर के अनुसार मूवनपिक होटल इस मैच में दोनों टीमों की कैटरिंग कर रही थी और उनमें से एक कैटर ने मैच रेफरी क्रिस ब्रॉड को शाकिब अल हसन का नाम दिया था। बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच हुआ यह मैच रोमांचक रहा था।

बांग्लादेश को अंतिम ओवर में जीत के 12 रन चाहिए थे। इसरू उदाना की पहली गेंद बाउंसर थी उसे मुस्ताफिजुर रहमान नहीं खेल पाए, जबकि दूसरी गेंद भी उन्होंने बाउंसर डाली और इस पर रहमान रन आउट हो गए। बांग्लादेशी बल्लेबाज़ों ने इन दोनों बॉल को नो बॉल करने की मांग की लेकिन अंपायर ने बात नहीं मानी। इसके बांग्लादेशी बल्लेबाज़ बीच मैदान पर श्रीलंकाई फील्डर्स से भिड़ गए और मामले मने तूल पकड़ लिया। शाकिब अल हसन और उनकी पूरी टीम बाउंड्री लाइन के किनारे पर खड़ी हुई थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रॉस टेलर फिट, इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट खेलेंगे