Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शाकिब ने अमेरिका में खुद को अलग-थलग किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Bangladesh
, शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (17:45 IST)
ढाका। सट्टेबाजों से संबंध रखने के आरोप में एक साल का प्रतिबंध झेल रहे बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल-हसन ने कोरोना के खतरे को देखते हुए खुद को 2 सप्ताह के लिए अलग-थलग कर लिया है।
 
शाकिब की पत्नी गर्भवती हैं और फिलहाल अमेरिका में रह रही हैं। शाकिब ने ढाका से अमेरिका आने के बाद खुद को एक होटल में अलग-थलग रखने का फैसला किया है। 
 
शाकिब ने कहा, 'यह कठिन समय है। मेरा सामान्य जीवन से कोई संपर्क नहीं रहेगा। यह किसी अलग स्थिति में रहने जैसा है। मैं बांग्लादेश से आया हूं और नहीं चाहता कि मेरे परिवार पर कोई खतरा आए।'
 
उन्होंने कहा, 'घर से वापस आने के बाद मैं सिर्फ एक बार सामान खरीदने बाहर निकला और वो भी मास्क पहनकर। हम लगातार हाथ धो रहे हैं और सेनिटाइजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।' (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारतीय कप्तान विराट और इशांत ने दिल्ली पुलिस की सराहना की