Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शमी की कलाई में चोट, स्कैन के लिए ले जाए गए अस्पताल

हमें फॉलो करें शमी की कलाई में चोट, स्कैन के लिए ले जाए गए अस्पताल
, शनिवार, 19 दिसंबर 2020 (16:40 IST)
एडिलेड। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाकी मैचों में खेलना संदिग्ध है, क्योंकि शनिवार को शुरुआती टेस्ट में कलाई में चोट लगने के बाद वह खुद से 'अपनी बांह को उठाने में भी असमर्थ' महसूस कर रहे थे।
पैट कमिन्स की उठती हुई गेंद भारतीय तेज गेंदबाज की कलाई पर लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा जिससे भारतीय पारी 21.2 ओवर में महज 36 रन पर समाप्त हो गई। टेस्ट इतिहास में भारत का यह न्यूनतम स्कोर है। शमी को इसके बाद स्कैन के लिए अस्पताल ले जाया गया।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने 8 विकेट से मैच गंवाने के बाद कहा कि शमी के बारे में अभी कुछ पता नहीं, उन्हें स्कैन के लिए ले जाया जा रहा है। शायद शाम तक पता चले कि क्या हुआ है। शमी के चोटिल होने के बाद टीम के मेडिकल स्टाफ उनकी मदद के लिए मैदान पहुंचे लेकिन कुछ कोशिश के बाद उन्होंने ड्रेसिंग रूम वापस लौटना सही समझा जिससे भारतीय पारी 21.2 ओवर में सिमट गई।
 
टीम के फिजियोथैरेपिस्ट ने दर्द कम करने वाले स्प्रे का इस्तेमाल किया लेकिन वे सहज नहीं हुए और बल्लेबाजी नहीं करने का फैसला किया। 4 मैचों की श्रृंखला में भारतीय टीम अब 0-1 से पिछड़ गई है। दोनों टीमों के बीच दूसरा मुकाबला 26 दिसंबर (बॉक्सिंग डे) से मेलबोर्न में खेला जाएगा। (भाषा)


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

टीम इंडिया की शर्मनाक हार पर वीरेन्द्र सहवाग का तंज, भूल जाने वाला OTP है 49204084041