Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

मोहम्मद शमी ने इस तरह लिया केन विलियमसन से बदला, खुश हुए फैंस

Advertiesment
हमें फॉलो करें मोहम्मद शमी ने इस तरह लिया केन विलियमसन से बदला, खुश हुए फैंस
, शनिवार, 26 जनवरी 2019 (13:42 IST)
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में केन विलियमसन को आउट कर न सिर्फ भारत को बड़ी सफलता दिलाई बल्कि भारतीय दर्शकों का दिल भी जीत लिया। 
 
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड के सामने 325 रनों लक्ष्य रखा। पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम को अपने कप्तान केन विलियमसन से इस मैच में काफी उम्मीदें थी। पिछले मैच में भी उन्होंने जबरदस्त अर्धशतक लगाया था।
 
बहरहाल मार्टिन गुप्टिल के आउट होने के बाद मैदान में आए विलियमसन ने आठवें ओवर में शमी की गेंद पर दो छक्के लगाकर अपने इरादे भी जाहिर कर दिए। हालांकि शमी ने इसी ओवर की आखरी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया।
 
विलियमसन के आउट होने के बाद मेजबान टीम दबाव में आ गई और भारतीय गेंदबाजों ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली।  

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

इमाम के शतक के बावजूद हारा पाकिस्तान, डकवर्थ लुईस पद्धति से दक्षिण अफ्रीका ने जीता मैच