Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

शार्दुल ठाकुर ने दिलाई सचिन की याद...

हमें फॉलो करें शार्दुल ठाकुर ने दिलाई सचिन की याद...
, शुक्रवार, 1 सितम्बर 2017 (22:23 IST)
कोलंबो। श्रीलंका के खिलाफ चौथे वनडे से अपना पदार्पण करने वाले शार्दुल ठाकुर ने मैदान पर अपनी उपस्थिति से एकबारगी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की याद दिला दी। कोलंबो में चौथे वनडे में शार्दुल को 10 नंबर की जर्सी पहने देखकर उनकी याद एक बार फिर ताजा हो गई। 
             
दरअसल, शार्दुल मैदान पर उतरते समय 10 नंबर की जर्सी पहने हुए थे और इस नंबर की जर्सी पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन पहनते थे। मास्टर ब्लास्टर सचिन को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहे तकरीबन चार वर्ष हो गए हैं, लेकिन कोलंबो में चौथे वनडे में शार्दुल को 10 नंबर की जर्सी पहने देखकर उनकी याद एक बार फिर ताजा हो गई। 
             
सचिन के वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया के किसी खिलाड़ी ने उनकी 10 नंबर की जर्सी नहीं पहनी लेकिन चौथे वनडे से अपने वनडे करियर का आगाज करने वाले तेज गेंदबाज शार्दुल ने इस नंबर की जर्सी पहनी थी। 
             
दिलचस्प बात यह है कि यह जर्सी शार्दुल के लिए वाकई लकी भी साबित हुई। उन्होंने अपनी 10वीं गेंद पर ही श्रीलंका के ओपनर निरोशन डिकवेला को विकेट के पीछे आउट करवा दिया। हालांकि कुछ क्रिकेट प्रशंसक शार्दुल के इस नंबर की जर्सी पहनने की बात पचा नहीं पा रहे हैं और सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लसित मलिंगा ने दिए संन्यास के संकेत