Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

7 विकेट चटकाकर लॉर्ड बने शार्दुल, दक्षिण अफ्रीका 229 रनों पर सिमटी

Advertiesment
हमें फॉलो करें 7 विकेट चटकाकर लॉर्ड बने शार्दुल, दक्षिण अफ्रीका 229 रनों पर सिमटी
, मंगलवार, 4 जनवरी 2022 (19:25 IST)
जोहानिसबर्ग: शार्दुल ठाकुर के 7 विकेट की मदद से भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका के पहली पारी के 10 विकेट 229 रन पर निकालकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। ठाकुर ने 18 ओवर में 61 रन देकर 7 विकेट लिये जबकि मोहम्मद शमी को दो विकेट मिले।

चाय के वक्त भारत के पहली पारी के स्कोर 202 रन से दक्षिण अफ्रीका अभी भी 11 रन पीछे था और शार्दुल ने सुनिश्चित कर दिया कि मेजबान टीम को खास बढत मिले। चाय के बाद उन्होंने अंतिम 2 विकेट निकालकर दक्षिण अफ्रीक को 229 रनों पर समेट दिया।

लंच के बाद वाले सत्र में दक्षिण अफ्रीका ने 89 रन जोड़े लेकिन तीन विकेट गंवाये जिनमें से दो शार्दुल ने लिये। पहले उन्होंने काइल वेरेन्ने को पगबाधा आउट किया जो 21 रन बनाकर लौटे। इसके बाद तेम्बा बावुमा को विकेट के पीछे ऋषभ पंत के हाथों लपकवाया। पिछली गेंद पर चौका लगाकर अर्धशतक पूरा करने के बाद अगली ही गेंद पर बावुमा अपना विकेट गंवा बैठे ।

बावुमा ने 60 गेंद में छह चौकों और रविचंद्रन अश्विन को जड़े एक छक्के की मदद से 51 रन बनाये। कैगिसो रबाडा खाता भी नहीं खोल सके थे और शमी ने उन्हें मिडआन पर खड़े मोहम्मद सिराज के हाथों लपकवाया।

चाय के समय केशव महाराज 11 और मार्को जेनसन दो रन बनाकर खेल रहे थे।चायकाल के बाद केशव महाराज ने आक्रमक अंदाज अपनाया और टीम को 200 के पार ले गए। लेकिन 21 के स्कोर पर वह बुमराह के यॉर्कर पर वैसे ही बोल्ड हो गए जैसे वह पहले टेस्ट में हुए थे।
webdunia

लंच से पहले ठाकुर ने डीन एल्गर (120 गेंद में 28 रन) और युवा कीगन पीटरसन (118 गेंद में 62 रन) को पवेलियन भेजा। पीटरसन का टेस्ट क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है।

इसके बाद लंच के समय रासी वान डेर डुसेन को आउट किया जिन्होंने 17 गेंद में मात्र एक रन बनाया । विकेट के पीछे ऋषभ पंत का यह कैच हालांकि जमीन को छूता नजर आ रहा था।

एक समय दक्षिण अफ्रीका का स्कोर एक विकेट पर 88 रन था लेकिन उसने तीन विकेट आधे घंटे में 14 रन के भीतर गंवा दिये। मोहम्मद शमी ने 20 ओवर में 52 रन देकर दो विकेट चटकाये। अश्विन और सिराज को भी कोई सफलता हाथ नहीं लगी।

मेजबान कप्तान एल्गर को ठाकुर ने विकेट के पीछे पंत के हाथों लपकवाया । वहीं पीटरसन उनकी शॉर्टपिच गेंद पर चकमा खा गए और दूसरे स्लिप में मयंक अग्रवाल को कैच थमा बैठे। पीटरसन का इससे पहले सर्वोच्च टेस्ट स्कोर 19 रन था। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके जड़े ।

उन्होंने एल्गर के साथ दूसरे विकेट के लिये 74 रन की साझेदारी की लेकिन इसके बाद ठाकुर ने आकर मैच की तस्वीर की पलट दी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या ऋषभ पंत ने की बेईमानी? इस कैच पर हो रहा है जमकर विवाद (वीडियो)