नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब के ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज शॉन मार्श पीठ की चोट के बाद मौजूदा आईपीएल-9 के शेष सत्र से बाहर हो गए हैं।
शॉन मार्श : चित्र सौजन्य बीसीसीआई
मार्श को आईपीएल मैच के दौरान पीठ में चोट लग गई थी। हालांकि रविवार को गुजरात लॉयंस के खिलाफ हुए मुकाबले में वे खेलने उतरे थे, लेकिन बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण में उन्हें काफी परेशानी हुई और मैदान पर वे सहज नहीं दिखे और केवल 1 रन बनाकर आउट हुए। मार्श सोमवार को ही स्वदेश लौट सकते हैं।
इससे पहले मार्श पंजाब के ओपनिंग मैच में भी फूड प्वॉइजनिंग की शिकायत के कारण खेलने नहीं उतरे थे। हालांकि इसके बाद वे टीम के लिए उपयोगी साबित हुए।
उन्होंने पिछले 6 मैचों में पंजाब की ओर से 31.80 के औसत और 118.65 के स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं। उन्होंने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ मैच में 41 गेंदों में नाबाद 56 रन की अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी खेली थी।
पंजाब ने गुजरात के खिलाफ 23 रन से जीत दर्ज की थी, जो उसकी टूर्नामेंट में मात्र दूसरी जीत ही है और वे 7 मैचों में 5 हारकर तालिका में आखिरी 8वें स्थान पर हैं। (वार्ता)