Hanuman Chalisa

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

आईसीसी टी20I टॉप 10 बल्लेबाजों में लौटीं शेफाली वर्मा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shefali Verma

WD Sports Desk

, मंगलवार, 15 जुलाई 2025 (19:25 IST)
भारतीय सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा आईसीसी महिला टी20 खिलाड़ी रैंकिंग में शीर्ष 10 बल्लेबाजों में वापस आ गईं हैं।इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टी20 श्रृंखला में 158.56 के स्ट्राइक रेट से 176 रन बनाकर, शेफाली साथी सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना के बाद दूसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी रहीं।

21 वर्षीय शेफाली ने बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। पांचवें मैच में भारत की आखिरी गेंद पर हार में 41 गेंदों पर 75 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं और 655 अंकों के साथ चार स्थान की छलांग लगाकर नौवें स्थान पर पहुंच गईं।
भारत की 3-2 से श्रृंखला जीत में एक और अहम योगदान देने वाली अरुंधति रेड्डी, जिन्होंने श्रृंखला के दौरान छह विकेट लिए, ने भी बढ़त हासिल की।

अंतिम टी20 मैच में दो विकेट लेने वाली रेड्डी गेंदबाजी रैंकिंग में चार स्थान की छलांग लगाकर 39वें और ऑलराउंडरों की सूची में 26 स्थान की छलांग लगाकर 80वें स्थान पर पहुंच गईं।इंग्लैंड के कई सितारों ने भी सकारात्मक प्रगति की है। स्पिनर चार्ली डीन ने पिछले मैच में 23 रन देकर 3 विकेट लेकर 'प्लेयर ऑफ द मैच' का खिताब जीतकर गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में जगह बनाई। वह आठ स्थान की छलांग लगाकर नशरा संधू और जॉर्जिया वेयरहैम के साथ संयुक्त छठे स्थान पर पहुंच गईं।

लिंसे स्मिथ भी नौ स्थान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गईं, जबकि तेज गेंदबाज इस्सी वोंग सात स्थान की छलांग लगाकर 50वें स्थान पर पहुंच गईं। एमिली अर्लट, जिन्होंने इसी साल गर्मियों में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंग्लैंड के लिए पदार्पण किया था, 15 स्थान के सुधार के साथ 67वें स्थान पर पहुंच गईं।

सोफिया डंकले, जो 151 रनों के साथ इंग्लैंड की शीर्ष स्कोरर रहीं, पिछले दो मैचों में 22 और 46 रनों के महत्वपूर्ण योगदान के बाद बल्लेबाजी रैंकिंग में सात अंक की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गईं।इस बीच, सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट ने अपनी हालिया बढ़त जारी रखते हुए 19 पायदान की छलांग लगाकर 45वें स्थान पर पहुंच गईं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

लॉर्ड्स टेस्ट की हार पर कुंबले ने खोला राज, बोले- जडेजा को खेलना था आक्रामक