Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सनराइजर्स को छोड़कर फिर डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन

हमें फॉलो करें सनराइजर्स को छोड़कर फिर डेयरडेविल्स से जुड़े शिखर धवन
, सोमवार, 5 नवंबर 2018 (17:07 IST)
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने 3 खिलाड़ियों के बदले शिखर धवन को दिल्ली डेयरडेविल्स के साथ जोड़ दिया है जिससे यह सलामी बल्लेबाज 10 साल बाद अपने घरेलू शहर की आईपीएल फ्रेंचाइजी से खेलेगा। धवन की जगह दिल्ली ने ऑलराउंडर विजय शंकर, स्पिनर शाहबाज नदीम और युवा अभिषेक शर्मा को सनराइजर्स के लिए रिलीज किया है।
 
 
इस साल हुई खिलाड़ियों की नीलामी में सनराइजर्स ने धवन को राइट टू मैच कार्ड के जरिए 5 करोड़ 20 लाख रुपए में खरीदा था। बाएं हाथ का यह बल्लेबाज हालांकि इस राशि से नाखुश था जिसके कारण धवन अब दिल्ली से जुड़ गए हैं जिसकी ओर से वे 2008 में पहले आईपीएल में खेले थे।
 
सनराइजर्स ने बयान में कहा कि हम दुख के साथ घोषणा करते हैं कि हमारे साथ लंबे समय से जुड़े खिलाड़ियों में से एक शिखर धवन 2019 में दूसरी फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे। हमें खुशी है कि हमने राइट टू मैच कार्ड के जरिए धवन को खरीदा था।
 
बयान के अनुसार, दुर्भाग्य से यह दिखने लगा था कि इस राशि में बिकने के बाद से ही वे थोड़े असहज थे लेकिन आईपीएल नियमों के तहत हम इसमें बदलाव नहीं कर सकते। हम वर्षों से शिखर के शानदार योगदान की सराहना करते हैं और हमें दुख है कि वित्तीय कारणों से उन्होंने फैसला किया कि यह आगे बढ़ने का समय है। धवन 2013 से सनराइजर्स से जुड़े थे और इस दौरान वे 91 पारियों में 2,768 रन बनाकर टीम के शीर्ष स्कोरर रहे। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विंडीज पर दबदबा कायम रखकर श्रृंखला जीतने उतरेगा भारत