Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शिखर, भुवी और अश्विन ने की मियामी हीट्स के साथ मस्ती

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shikhar Dhawan
, गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (19:20 IST)
फ्लोरिडा। अमेरिका दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों शिखर धवन, रविचंद्रन अश्विन और भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 ट्वंटी-20 मैचों की सीरीज से पहले यहां बास्केटबॉल टीम मियामी हीट्स के साथ कुछ समय बिताया।
भारत और वेस्टइंडीज की टीमें टेस्ट सीरीज के बाद सीधे अमेरिका पहुंची हैं, जहां फोर्ट लॉउडेरडेल शहर में दोनों टीमों के बीच 27 और 28 अगस्त को 2 ट्वंटी-20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेली जानी है। अमेरिका में भी क्रिकेट को लोकप्रिय करने के मकसद से यहां यह सीरीज कराई जा रही है।
 
सीरीज से पहले भारतीय टीम के अनुभवी ऑफ स्पिनर अश्विन, तेज गेंदबाज भुवनेश्वर और बल्लेबाज धवन ने अमेरिकी पेशेवर बास्केटबॉल टीम मियामी हीट्स से मुलाकात की। टीम के नए खिलाड़ियों टाइलर जॉनसन और ब्रियांटे वेबर ने तीनों खिलाड़ियों को बास्केटबॉल के कुछ गुर भी सिखाए। 
 
मियामी हीट्स के घरेलू मैदान द अमेरिकन एयरलाइंस एरिना में भारतीय खिलाड़ियों ने लॉकर रूम, जिमनास्यियम का भी रुख किया और फिर पांचों खिलाड़ियों ने मिलकर बास्केटबॉल पर हाथ आजमाया।
 
भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ियों ने अपने-अपने अंदाज में अमेरिका की सैर की। कई खिलाड़ियों ने शॉपिंग की तो कुछ खिलाड़ियों ने होटल में रुककर आराम किया। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों की तस्वीरें साझा की है। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खिलाड़ियों को 'राष्ट्र की संपत्ति' के रूप में देखना होगा : अभयजी