Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

किसी पिता को Shikhar Dhawan को मिले दर्द से न गुजरना पड़े, फादर्स डे पर बेटे की याद में हुए भावुक

Father's Day पर झलका शिखर धवन का दर्द, तलाक के बाद अपने बेटे से बात नहीं करने देती पत्नी

हमें फॉलो करें किसी पिता को Shikhar Dhawan को मिले दर्द से न गुजरना पड़े, फादर्स डे पर बेटे की याद में हुए भावुक

कृति शर्मा

, सोमवार, 17 जून 2024 (17:22 IST)
Shikhar Dhawan Instagram Post about Zoravar on Father's Day : शिखर धवन भारतीय क्रिकेट के महान क्रिकेटरों में से एक हैं, उन्होंने भारतीय क्रिकेट को बड़ी ऊंचाइयों तक पहुंचाने में बहुत मदद की है, अपने क्रिकेट करियर में भी उन्होंने बहुत सफलता देखी है लेकिन उनकी निजी जिंदगी में उन्होंने कई मुश्किलें कई दुःख देखें हैं और किसी भी इंसान की जिंदगी में सबसे बड़े दुखों में होता है अपने साथी और संतान से अलग हो जाने का दु:ख और शिखर इस वक्त इन दोनों ही दुखों से घिरे हुए हैं, उनके बेटे जोरावर से अलग होने का गम उन्हें दिन रात सताता है।
 

पिछले साल उनकी पत्नी आयशा से उनका तलाक हो गया और उनकी पत्नी अपने बेटे जोरावर को लेकर ऑस्ट्रेलिया अपने बच्चों के साथ रहने चली गई। तलाक के बाद से आयशा शिखर को जोरावर से बात तक नहीं करने देती, शिखर को बेटे से मिले एक साल हो गया है और धवन उससे  मिलने के लिए हर पल तरसते हैं, आयशा ने काफी सालों तक धवन को उनके बेटे से दूर रखकर मानसिक पीड़ा भी दी, उन्होंने 16 जून को Father's Day पर अपने बेटे और पिता के साथ एक इमोशनल फोटो शेयर कर जोरावर को याद किया। 
Shikhar Dhawan ने अपने Instagram Account पर लिखा ''अपने पिता को फादर्स डे की हार्दिक शुभकामनाएं. हर चीज के लिए शुक्रिया. साथ ही मेरे लिए यह एक भावनात्मक फादर्स डे है, क्योंकि मैं अपने बेटे से बात नहीं कर पाया. मेरा उससे कोई संपर्क नहीं है. इसलिए सभी पिताओं को हैप्पी फादर्स डे की शुभकामनाएं, जो इसी भावना का अनुभव कर रहे हैं. उन्हें प्यार और सकारात्मकता भेज रहा हूं.''
2002 में उनकी शादी आयशा मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) से हुई थी और 2020 में वे दोनों अलग हुए। अक्टूबर 2023 में कोर्ट ने उन दोनों के तलाक को इजाजत दी थी। यह इजाजत अदालत ने शिखर धवन को उनकी पत्नी आयशा मुखर्जी द्वारा की गई 'क्रूरता' के आधार पर दी थी। न्यायाधीश हरीश कुमार ने आयशा पर धवन के द्वारा लगाए आरोपों को स्वीकार कर लिया, जिसमें अपने बेटे से अलग रखने और वित्तीय निर्णयों में दबाव डालने के आरोप शामिल थे।

webdunia
अदालत के फैसले के तहत, धवन को भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों जगह अपने बेटे से मिलने के लिए मुलाकात का अधिकार दिया गया। अदालत ने विशेष रूप से आयशा को आदेश दिया कि वह अपने बेटे को मुलाक़ात के उद्देश्य से भारत लाने की सुविधा प्रदान करे, जिसमें धवन और उनके परिवार के साथ रात भर रुकना शामिल है, खासकर स्कूल की छुट्टियों के दौरान लेकिन मिलना तो छोड़िए इस वक्त धवन को उनकी पत्नी ने हर जगह से ब्लॉक किया हुआ है जिसकी वजह से वे अपने 9 साल के बेटे जोरावर धवन से बात भी नहीं कर पाते हैं।


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

छलांग लगाकर रोका छक्का और कहा नीदरलैंड्स के इस क्रिकेटर ने अलविदा (Video)