Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

टीम इंडिया में सारे खिलाड़ी दिल्ली के नहीं हैं : शिखर धवन

हमें फॉलो करें टीम इंडिया में सारे खिलाड़ी दिल्ली के नहीं हैं : शिखर धवन
, मंगलवार, 5 दिसंबर 2017 (20:25 IST)
नई दिल्ली। भारतीय ओपनर शिखर धवन को अपने जन्मदिन पर शानदार अर्धशतक बनाने के बाद प्रदूषण के सवालों से जूझना पड़ा और उन्होंने कहा कि टीम इंडिया में सारे खिलाड़ी दिल्ली के नहीं हैं।
 
भारत की दूसरी पारी में 67 रन बनाने वाले शिखर ने मंगलवार को चौथे दिन के खेल के बाद दिल्ली में प्रदूषण की समस्या को तो माना, लेकिन साथ ही कहा, हमारी टीम में कितने खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनको ऐसे मौसम की आदत नहीं है, सारे खिलाड़ी दिल्ली के नहीं हैं। मैं मानता हूं कि श्रीलंका कि खिलाड़ी ऐसी जगह से जाते हैं, वहां इस तरह का प्रदूषण नहीं है, लेकिन खेलना हमारा फर्ज है। हमारा फर्ज खेलना है।
 
आज ही अपना जन्मदिन मनाने वाले शिखर ने कहा, इस महीने स्मॉग कुछ ज्यादा होता है और इस बार धूप भी नहीं निकली है जिससे प्रदूषण कम नहीं हो पाता है। लेकिन देश के लिए खेलते समय आप को खुद को केंद्रीत रखना पड़ता है और आपका सारा फोकस अपने खेल पर रहना चाहिए।
 
 
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की तबियत के बारे में पूछे जाने पर शिखर ने कहा, शमी की तबियत ठीक है और वह कल आपको मैदान पर दिखाई देंगे। शिखर ने दोनों तेज गेंदबाजों ईशांत शर्मा और शमी की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ने बेहद दम लगाकर तेज गति के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने कहा, हम स्लीप में खड़े थे और इस बात को महसूस कर पा रहे थे कि दोनों कितनी गति से गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसा लगता है कि वे टीम के लिए कितनी मेहनत कर रहे हैं।
 
 
दूसरी पारी में तेज गति से खेलने के किसी निर्देश के बारे में पूछे जाने पर शिखर ने कहा, हमें जल्दी एक अच्छा स्कोर बनाना था ताकि हम समय से अपनी पारी घोषित कर सकें। यदि पूरा खेलना होता तो मेरा अंदाज अलग ही होता। हमने उनके तीन विकेट गिरा दिए हैं और हम अच्छी स्थिति में हैं और कल मैच जीतने की पूरी कोशिश करेंगे। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एशेज टेस्ट : इंग्लैंड ने पलटा पासा, जीत से 178 रन दूर