Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

शोएब बशीर है नया अश्विन, जानें क्यों कहा इस पूर्व इंग्लैंड दिग्गज ने ऐसा?

रांची में इंग्लैंड की पांच विकेट से हार के बावजूद 20 वर्ष के Shoaib Bashir ने आठ विकेट चटकाए

Advertiesment
हमें फॉलो करें शोएब बशीर है नया अश्विन, जानें क्यों कहा इस पूर्व इंग्लैंड दिग्गज ने ऐसा?

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 1 मार्च 2024 (16:50 IST)
Shoaib Bashir is the new Ravichandran Aswhin :  इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) का मानना है कि युवा आफ स्पिनर शोएब बशीर के रूप में टीम को ‘विश्व स्तरीय सुपरस्टार’ मिल गया है जो भारत के रविचंद्रन अश्विन की तरह कामयाब हो सकता है।
 
रांची में इंग्लैंड की पांच विकेट से हार के बावजूद 20 वर्ष के बशीर ने आठ विकेट चटकाए। इसमें पहली पारी के पांच विकेट शामिल हैं ।
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ आफ स्पिनरों में शुमार अश्विन पांच दिनी क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज हैं। धर्मशाला में अगले सप्ताह वह अपना सौवां टेस्ट खेलेंगे।

वॉन ने एक यूट्यूब चैनल पर कहा ,‘‘ हमें एक और विश्व स्तरीय सुपरस्टार मिल गया है। शोएब बशीर। दूसरे टेस्ट मैच में आठ विकेट। वह नया रवि अश्विन है जो हमने खोज निकाला है। हम इंग्लिश क्रिकेट के नए सुपरस्टार का जश्न मना रहे हैं।’’
भारत ने इंग्लैंड को श्रृंखला में 3 . 1 से हरा दिया है लेकिन वॉन को यकीन है कि धर्मशाला में औपचारिकता के मैच में इंग्लैंड वापसी करेगा।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ वे अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश उतारेंगे। धर्मशाला का ठंडा मौसम इंग्लैंड को रास आएगा और मुझे जीत की उम्मीद है।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Shreyas Iyer खेलेंगे मुंबई और तमिलनाडु के बीच रणजी सेमीफाइनल का मैच