भारत के सबसे सफल ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि पाकिस्तान के स्पीड स्टार शोएब अख्तर ने उन्हें और युवराज सिंह को एक बार पटक-पटक कर मारा था। हरभजन ने कहा कि शोएब ने एक बार मुझे धमकी दी थी कि वो मेरे कमरे में आकर मुझे पीटेंगे।
एक टीवी कार्यक्रम में हरभजन ने बताया कि जब शोएब ने धमकी दी तो मैंने भी कह दिया आ जाना, देख लेंगे, कौन किसको मारेगा। मैं बहुत डर गया था कि कहीं सच में आ ना जाए, क्योंकि वह बहुत हट्टा-कट्टा है।
भज्जी ने पुरानी बातें याद करते हुए बताया कि एक बार शोएब ने मुझे और युवराज सिंह को कमरे में पीटा था। हम उसे पकडऩे गए पर वो पकड़ में ही ना आया। उसने युवराज को उठाकर फेंक दिया तो मैं वैसे ही डर गया। दोस्तों में ऐसा चलता है।
हरभजन ने ये बातें हल्के अंदाज़ में कही और बताया कि किस तरह यह पाकिस्तानी गेंदबाज भारतीय खिलाड़ियों के साथ मिलकर रहता था और मस्ती मजाक करता था।
शोएब के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि शोएब अख्तर हमारे साथ ही घुल-मिलकर रहता था, हमारे साथ खाना खाता था। हम शायद उसके ज्यादा करीब आ गए इसलिए उसने सोचा कि भज्जी मुझे कैसे छक्का मार सकता है।
मैंने पहले उसे छक्का मारा जिससे वो शॉक्ड रह गया। अगली दो गेंद बाउंसर थीं जो ऊपर से निकल गईं, फिर उसने कुछ बोलना शुरू किया तो मैंने भी जवाब दिया। जैसे-जैसे वो गालियां दे रहा था, मैं भी देता गया। फिर शाम को गेम के बाद हम फिर एक साथ बैठे थे, जैसे कुछ हुआ ही नहीं।