Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

INDvsAUS श्रेयस और शुभमन ने जड़े होलकर स्टेडियम में शतक, की 200 रनों की साझेदारी

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsAUS श्रेयस और शुभमन ने जड़े होलकर स्टेडियम में शतक, की 200 रनों की साझेदारी
, रविवार, 24 सितम्बर 2023 (16:27 IST)
INDvAUS नंबर 3 पर उतरे श्रेयस अय्यर और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने इंदौर की सपाट पिच का बखूबी फायदा उठाकर शानदार शतक जड़े और टीम को 30 ओवर से पहले ही 200 पार पहुंचा दिया।

श्रेयस अय्यर ने एशिया कप में वापसी की थी लेकिन उन्हें सिर्फ दो मौके मिले थे जिसमें वह असफल साबित हुए। वापसी के बाद यह श्रेयस अय्यर का पहला शतक है। यह उनके करियर का पांचवा शतक भी है।

वहीं शुभमन गिल ने शुरुआत में समय लेने के बाद गेंदबाजों पर करारा प्रहार किया। उन्होंने भी 3 मैचों के अंतराल में दो शतक बनाए। इससे पहले एशिया कप में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया था।
गिल ने 97 गेंदो में 194 रन बनाए। इसके बाद वह कैमरून ग्रीन की गेंद पर एक ऊंचा शॉट खेलने के चक्कर में विकेटकीपर कैरी को कैच दे बैठे।दोनों ही बल्लेबाजों के बीच 200 से ज्यादा की साझदारी हुई।
webdunia

शैन अबॉट ने एक रोमांचक ओवर में श्रेयस अय्यर का विकेट लिया। होलकर स्टेडियम में श्रेयस और शुभमन के बीज में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी हुई। इससे पहले रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच इस साल के शुरुआत में 212 रनों की साझेदारी हुई थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

Asian Games में महिला टेबल टेनिस टीम हुई बाहर, लेकिन पुरुष टीम पहुंची क्वाटर फाइनल में