Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ऑस्ट्रेलिया दौरे ने मेरे करियर में बड़ी भूमिका निभाई : अय्यर

Advertiesment
हमें फॉलो करें ऑस्ट्रेलिया दौरे ने मेरे करियर में बड़ी भूमिका निभाई : अय्यर
, रविवार, 19 फ़रवरी 2017 (21:10 IST)
मुंबई। मुंबई के युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने आज कहा कि भारत ए के ऑस्ट्रेलिया दौरे ने उन्हें एक खिलाड़ी के रूप में विकास करने में मदद की। अय्यर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी तरह के एक अभ्यास मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे लेकिन इस बल्लेबाज ने कहा कि वे अब तब से कहीं बेहतर बल्लेबाज है।
भारत ए और ऑस्ट्रेलिया के बीच ड्रा समाप्त हुए तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दौरान करियर की सर्वश्रेष्ठ नाबाद 202 रन की पारी खेलने वाले अय्यर ने कहा कि मैं पहली बार डेल स्टेन (दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अभ्यास मैच में) का सामना कर रहा था और एक युवा होने के नाते यह काफी मुश्किल था। वे अपनी फार्म के शीर्ष पर था, कोई शिकायत नहीं।

हाल में मैंने बांग्लादेश के खिलाफ शतक बनाया (हैदराबाद में दो दिवसीय मैच के दौरान) और उस प्रेरणा के साथ मैं इस मैच में उतरा था। उन्होंने कहा कि अब मैं थोड़ा अधिक सहज हो गया हूं, विरोधी टीम के बारे में अधिक नहीं सोचता, क्षेत्ररक्षकों की स्थिति के अलावा मेरे आसपास जो भी हो रहा है उस पर ध्यान लगाने की जगह खुद से बात करता हूं। भारत ए के साथ ऑस्ट्रेलिया का दौरा बेहतरीन अनुभव था। 
 
अय्यर ने कहा कि मैं पहली बार ऑस्ट्रेलिया गया था। वहां गेंदबाज भी अच्छे थे। वहां समान उछाल भी नहीं था, या तो गेंदें काफी नीचे रह रही थीं या फिर उछाल ले रही थी। तेज गेंदबाजी के अनुकूल विकेटें थीं और इस दौरे ने बड़ी भूमिका निभाई। अय्यर ने 210 गेंद की अपनी पारी के दौरान 27 चौके लगाए और उन्होंने कहा कि वे अपनी पारी को सत्र दर सत्र आगे बढ़ाना चाहते थे।
 
ऑस्ट्रेलिया के स्पिनर नाथन लियोन ने 162 रन देकर चार विकेट चटकाए लेकिन अय्यर ने उन्हें स्टीफन ओकीफी से बेहतर गेंदबाज बताया, जिन्होंने 101 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। उन्होंने कहा कि वे (ओकीफी) बाएं हाथ के स्पिनर है। स्पिन की दिशा में खेलना आसान होता है लेकिन लियोन को अच्छा उछाल मिल रहा है और वे सीधी गेंदबाजी भी कर रहे हैं, इसलिए वे स्टीफन की तुलना में अधिक प्रभावी हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट कोहली पर छींटाकशी नहीं करेंगे : वॉर्नर