Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

श्रेयस अय्यर की कमर में दर्द, स्कैन के लिए ले जाया गया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shreyas Iyer
, रविवार, 12 मार्च 2023 (11:53 IST)
अहमदाबाद। भारत के मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन रविवार को कमर में दर्द की शिकायत के बाद स्कैन के लिए ले जाया गया। मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे मैच में भारत ने लंच तक 4 विकेट खोकर 362 रन बना लिए थे। विराट कोहली 88 और एस भरत 25 रन बनाकर खेल रहे थे।

सुबह के सत्र में रविंद्र जडेजा (28) के आउट होने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत के बल्लेबाजी के लिए उतरने पर अय्यर की चोट का पता चला।
 
कमर में तकलीफ के कारण अय्यर नागपुर में श्रृंखला के पहले टेस्ट में नहीं खेल पाए थे जिसके बाद उन्होंने दिल्ली में दूसरे मैच के लिए टीम में वापसी की थी।
 
बीसीसीआई ने कहा कि तीसरे दिन के खेल के बाद श्रेयस अय्यर ने कमर में दर्द की शिकायत की थी। उसे स्कैन के लिए ले जाया गया और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उस पर नजर रखे हुए है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

WPL 2023 : दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात जायंट्स को 10 विकेट से रौंदा, शेफाली वर्मा ने मचाया कोहराम