इंदौर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपने ट्वेंटी-20 के मुकाबले में गुरुवार को मुंबई के श्रेयस अय्यर ने सिक्किम के खिलाफ 55 गेंदों में 147 रनों की तूफानी पारी खेलकर टी-20 में सबसे ज्यादा स्कोर करने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने 15 छक्के लगाकर भी एक नया रिकॉर्ड अपने नाम किया।
एमरॉल्ड हाईट्स इंटरनेशनल स्कूल में खेले गए इस मैच में मुंबई ने सिक्किम के खिलाफ 4 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए। मुंबई ने भारत में तीसरा सबसे बड़ा टी-20 स्कोर बनाया और सभी टी 20 क्रिकेट में सातवां सबसे बड़ा। जवाब में सिक्सिम की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 104 रन ही बना सकी। मुंबई की टीम 154 रनों से विजयी रही।
इस मैच में श्रेयस अय्यर ने मात्र 55 गेंदों में 147 रन की पारी खेली। उन्होंने टी-20 ने ऋषभ पंत के रिकॉर्ड ( नाबाद 128 रन) को पीछे छोड़ दिया। अय्यर ने अपनी पारी में 15 छक्के और 7 चौके लगाए। मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने भी 33 गेंदों पर 63 रनों की पारी खेली
अय्यर द्वारा पारी में लगाए 15 छक्कों ने एक रिकॉर्ड बनाया। इससे पहले टी-20 की एक पारी में सर्वाधिक छक्के मुरली विजय के नाम थे। मुरली ने 11 छक्कों का कीर्तिमान बनाया था। ओवरऑल छक्कों के मामले में श्रेयस अय्यर अब क्रिस गेल के बाद चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं।