क्राइस्टचर्च।क्राइस्टचर्च। भारतीय युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल अंडर-19 क्रिकेट विश्वकप में अपने असाधारण प्रदर्शन की बदौलत रातोंरात स्टार बन गए हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपने नाबाद शतक को वे करियर की विशेष पारी मानते हैं।
भारत ने अंडर-19 विश्वकप सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 203 रन के बड़े अंतर से पराजित कर मंगलवार को खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया, जहां उसके सामने ऑस्ट्रेलिया की चुनौती होगी। इस मैच में बल्लेबाज़ शुभमन ने नाबाद 102 रन की शतकीय पारी खेली और मैन ऑफ द मैच भी बने।
चिर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ हीरो रहे शुभमन ने कहा कि मेरे हिसाब से यह पारी अब तक करियर की सबसे बड़ी पारी है। मैं पाकिस्तान जैसी प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ यह प्रदर्शन कर खुश हूं और यह मेरे लिए बहुत अहम भी है। स्टार बल्लेबाज़ ने कहा कि मुझे लगा कि 250-260 का कुल स्कोर हमारे लिए काफी होगा जिसे तेज़ गेंदबाज़ बचा सकते हैं। आजकल क्रिकेट के खेल में खुद को स्थिति के अनुसार ढालना अहम हो गया है।
मैं अपनी टीम की तरफ से तीनों प्रारूपों में खेलना चाहता हूं, लेकिन फिलहाल मेरा ध्यान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल पर है। युवा टीम का सफलतापूर्वक नेतृत्व कर रहे कप्तान पृथ्वी शॉ ने भी खिलाड़ियों के ऑलराउंड प्रदर्शन पर खुशी जताई। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हमने अच्छा हरफनमौला खेल दिखाया। हमने बहुत अच्छा खेला। हमारी योजना सामान्य थी कि गेंद को देखो और हिट करो उस पर बाउंड्री बनाओ।
पृथ्वी ने कहा कि प्रथम श्रेणी क्रिकेट से हमें बहुत अनुभव मिलता है क्योंकि हम उन खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं जो भारत के लिए खेलते हैं या खेल चुके हैं। यह कमाल का अनुभव है और हमें इसका फायदा मिल रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 फरवरी को माउंट मानगनुई में होने वाले खिताबी मुकाबले को लेकर भारतीय कप्तान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन देखते हैं कि उस समय क्या होगा। (वार्ता)