sawan somwar

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

चौथे टेस्ट से पहले क्या बोले दोनों कप्तान, शुभमन और स्टोक्स की जुबानी जंग

Advertiesment
हमें फॉलो करें England

WD Sports Desk

, मंगलवार, 22 जुलाई 2025 (18:46 IST)
ENGvsIND भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ बुधवार से यहां शुरू हो रहे चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के विकेटकीपर के तौर पर खेलने की मंगलवार को पुष्टि करते हुए कहा कि तेज गेंदबाज आकाशदीप इस अहम मुकाबले से बाहर रहेंगे।

पंत से जुड़ी यह खबर भारत के लिए एक बड़ी राहत है क्योंकि आकाशदीप के अलावा हरफनमौला नीतीश रेड्डी और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के चोटिल होने से टीम पहले से ही परेशानी में है।

रेड्डी अब श्रृंखला से बाहर हो गये हैं जबकि आकाशदीप और अर्शदीप ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में नहीं खेलेंगे।पंत को लॉर्ड्स में इंग्लैंड की पहली पारी के दौरान चोट उंगली में चोट लग गयी थी जिससे वह मैच के ज्यादातर हिस्से में विकेटकीपिंग नहीं कर पाये थे।

पंत ने सोमवार को यहां भारतीय टीम के दो घंटे से अधिक समय तक चले अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया था।गिल ने मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ऋषभ पंत मैनचेस्टर में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में विकेटकीपिंग करेंगे।’’

चोट के कारण पंत ने तीसरे टेस्ट में केवल 35 ओवर के लिए विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी, बाकी मैच में ध्रुव जुरेल ने यह जिम्मेदारी संभाली थी।

जुरेल का विकेट के पीछे प्रदर्शन हालांकि निराशाजनक रहा था। उन्होंने 25 बाई रन दिये थे जबकि इंग्लैंड ने इस टेस्ट मैच को 22 रन से जीता था।अर्शदीप और आकाशदीप की चोटों के कारण भारत को नये तेज गेंदबाज अंशुला कंबोज को टीम में शामिल करना पड़ा है।

गिल ने हरियाणा के इस खिलाड़ी की तारीफ करते हुए कहा, ‘‘हमने उसका कौशल देखा है। हमें विश्वास है कि वह हमारे लिए मैच विजेता साबित हो सकता है। कंबोज कल अपना पदार्पण करने के करीब है। एकादश में उसे मौका मिलेगा या प्रसिद्ध कृष्णा को इसका पता आपको कल चल जायेगा।’’

भारतीय कप्तान ने श्रृंखला के अहम चरण में खिलाड़ियों के चोटिल होने पर कहा, ‘‘ खिलाड़ी जब चोटिल होते हैं तो यह कभी आसान नहीं होता है। नीतीश पूरी श्रृंखला से बाहर है और आकाश भी इस मैच के लिए अनुपलब्ध हैं। हमारे पास हालांकि 20 विकेट लेने के लिए पर्याप्त अच्छे खिलाड़ी हैं।’’

इस श्रृंखला में सधी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे करुण नायर का बचाव करते हुए गिल ने कहा, ‘‘हमें लगता है कि वह अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। उन्हें शुरुआती मैच में अपने पसंदीदा क्रम पर बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उनकी बल्लेबाजी में कोई समस्या नहीं है। एक बार जब आप 50 रन तक पहुंचने में सक्षम हो जाते हैं और सही लय में आ जाते हैं तो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं। ’’नायर ने अब तक पहले तीन टेस्ट मैचों में 0, 20, 31, 26, 40 और 14 रन की पारियां खेली हैं।इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से आगे है।
webdunia

हम पीछे हटने वाले नहीं हैं: स्टोक्स

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम बुधवार से यहां शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच में भारतीय खिलाड़ियों की किसी भी आक्रामकता का जवाब उन्हीं की भाषा में देगी। उन्होंने इस बात का संकेत दिया कि इस कड़ी टक्कर वाली श्रृंखला में जुबानी जंग थमने की संभावना नहीं है।

इंग्लैंड पांच मैच की श्रृंखला में 2-1 से आगे है लेकिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल, मोहम्मद सिराज, जैक क्रॉली, बेन डकेट, स्टोक्स और हैरी ब्रूक जैसे खिलाड़ी विपक्षी खिलाड़ियों के साथ कुछ बहस करने से पीछे नहीं हटे हैं।

स्टोक्स ने ओल्ड ट्रैफर्ड में होने वाले मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि यह उन चीजों में से एक है जहां हम मैदान में उतरकर (छींटाकशी) शुरू कर देंगे। मुझे नहीं लगता कि दोनों टीम में से कोई भी असल में ऐसा करने की सोच रही है। मुझे लगता है कि टेस्ट श्रृंखला में हमेशा एक ऐसा पल आता है जब माहौल कुछ गर्म हो जाता है। यह एक बड़ी श्रृंखला है और दोनों टीम पर अच्छा प्रदर्शन करने का बहुत दबाव है।’’

यह किसी विशेष स्थिति के प्रति स्वाभाविक प्रतिक्रिया हो सकती है लेकिन स्टोक्स ने स्पष्ट संकेत दिया कि प्रतिद्वंद्वी खेमे की आक्रामकता को हल्के में नहीं लिया जाएगा।

स्टोक्स ने कहा, ‘‘जैसा कि मैंने कहा, यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे हम जानबूझकर मैदान पर जाकर शुरू करने की कोशिश करेंगे क्योंकि इससे हमारा ध्यान उस चीज से हट जाएगा जो हमें मैदान पर वास्तव में करने की जरूरत है। लेकिन किसी भी तरह से हम पीछे हटने वाले नहीं हैं और किसी भी विरोधी टीम को हमारे प्रति आक्रामक होने की कोशिश नहीं करने देंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘और पलटवार की कोशिश नहीं करेंगे। सच कहूं तो मुझे लगता है कि अधिकतर टीम ऐसा ही करती हैं। इसलिए ऐसा नहीं है कि हम एकमात्र टीम है जो ऐसा करती है। लेकिन यह श्रृंखला शानदार रही है। इसे देखना शानदार रहा है। सभी पांच दिन, अब तक के सभी तीन टेस्ट। क्रिकेट का स्तर बेहतरीन रहा है।’’

लॉर्ड्स में तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन माहौल गरमा गया जब क्रॉली और डकेट ने मैच में देरी करने की कोशिश की जिस पर सिराज और गिल ने तीखी प्रतिक्रिया दी।

गिल ने डकेट की तरफ अंगुली से इशारा किया जिसके परिणामस्वरूप इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज ने भी वैसी ही प्रतिक्रिया दी। स्टोक्स ने पूरे घटनाक्रम को सही ठहराया।

स्टोक्स ने कहा, ‘‘जाहिर है उस रात (लॉर्ड्स में) जब जैक और बेन को मैदान पर उतरना पड़ा जिसके बाद चीजों की शुरुआत हुई। हमें टेस्ट मैच में आखिर में गेंदबाजी करने का फायदा मिला जिससे हमने जीत दर्ज की। हमने भारत पर अपनी पूरी ताकत झोंक दी, ना सिर्फ अपने कौशल से, बल्कि मैदान पर ऊर्जा से भी।’’

स्टोक्स ने स्वीकार किया कि भारतीय खिलाड़ियों की आक्रामकता ने उनकी टीम में जोश भर दिया।
उन्होंने कहा, ‘‘हैरी ब्रूक ने कहा, ब्रेंडन मैकुलम ने कहा, आप लोग बहुत अच्छे रहे हैं। क्या आप सहमत हैं? हां, मुझे लगता है कि संभावित रूप से। मुझे लगता है कि यह वास्तव में एक अच्छा क्षण था, मुझे लगता है, एक टीम के रूप में जब आप इस तरह की बात करते हैं तो हर कोई उसमें शामिल होता है (विपक्ष की आक्रामक रणनीति का जवाब देते हुए)।’’ (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

राष्ट्रीय खेल प्रशासन विधेयक का हिस्सा होगा भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड