बतौर कप्तान पहला टेस्ट जीतने वाले गिल ने यह कहा, स्टोक्स ने माना भारत का लोहा
हम सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे : गिल
ENGvsIND इंग्लैंड पर 336 रन की विदेशी जमीन पर सबसे बड़ी जीत दर्ज करने वाले भारत के कप्तान शुभमन गिल ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें अच्छा लगा कि हम सभी की उम्मीदों पर खरे उतरे।
रविवार को ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद भारत के कप्तान और प्लेयर ऑफ द मैच गिल ने कहा, "पिछले मैच के बाद जिन चीजों पर हमने चर्चा की थी, इस बार हम उन सभी पर पूरी तरह खरे उतरे। जिस तरह से हमने गेंदबाजी और फील्डिंग के जरिए वापसी की, वो देखने लायक था। ऐसी पिच पर हमें पता था कि अगर हम 400-500 रन बना लेते हैं, तो वो काफी होंगे। हर मैच हेडिंग्ले जैसा नहीं होगा।
गिल ने गेंदबाज़ों के प्रदर्शन के बारे में कहा, '' वो शानदार थे। हमने जिस तरह से उनके टॉप ऑर्डर को तोड़ा, वह काबिल-ए-तारीफ़ था। यहां तक कि प्रसिद्ध कृष्णा को ज्यादा विकेट नहीं मिले, लेकिन उन्होंने भी जबरदस्त गेंदबाजी की।
मैच में कुल १० विकेट लेने वाले आकाश दीप पर गिल ने कहा, ''उसने लगातार सही लेंथ पर गेंदबाज़ी की और गेंद को दोनों ओर स्विंग कराया, जो इस तरह की पिच पर आसान नहीं होता। वह हमारे लिए बेहतरीन साबित हुआ।
अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन पर प्लेयर ऑफ द मैच गिल ने कहा, ''मैं अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर बिल्कुल सहज महसूस कर रहा हूं, और अगर मेरी परफॉर्मेंस से टीम सीरीज जीत पाती है, तो इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता। जैसे मैंने पहले भी कहा था, मैं एक बल्लेबाज के तौर पर खेलना चाहता हूं, बल्लेबाज के तौर पर ही मैदान पर उतरना चाहता हूं और फैसले भी उसी सोच के साथ लेना चाहता हूं। कई बार जब आप कप्तान की तरह सोचते हैं, तो कुछ जोखिम नहीं लेते, जो एक बल्लेबाज के तौर पर ज़रूरी होते हैं।
लॉर्ड्स में अगले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की वापसी पर गिल ने कहा, ''बिल्कुल।'' लॉर्ड्स में अगला टेस्ट खेलने को लेकर उन्होंने कहा,'' इससे बड़ा कोई सम्मान नहीं हो सकता कि आप लॉर्ड्स में टेस्ट मैच में अपने देश की कप्तानी करें।"
हम भारत को दबाव में नहीं ला सके :स्टोक्स
भारत से दूसरा टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा कि उनकी टीम भारत को पूरी तरह दबाव में नहीं ला सकी।रविवार को मैच के बाद स्टोक्स ने कहा, ''इस मैच दो अहम पल थे। जब हमने उन्हें 200 पर 5 कर दिया था, तो हम उस स्थिति से काफ़ी खुश थे। लेकिन वहां से उन्हें पूरी तरह दबाव में नहीं ला सके और फिर खुद 80 पर 5 हो जाना, फिर वहां से वापसी करना वाकई मुश्किल हो गया।टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फै़सला लेने पर स्टोक्स ने कहा, ''यह एक मुश्किल फै़सला था। जैसा कि मैंने कहा, जब आपने विपक्षी टीम को 200 पर 5 कर दिया हो, तो आप संतुष्ट रहते हो। लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ता गया, हालात भारत के पक्ष में जाते गए।
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के असर को लेकर इंग्लिश कप्तान ने कहा,'' मैं इसे कोई चिंता की बात नहीं कहूंगा। हमने हर तरीका आजमाया, प्लान बदले, जो बन सका वो किया। लेकिन जब एक टीम आप पर हावी हो जाती है, तो लय वापस पाना मुश्किल होता है। और सामने की टीम वर्ल्ड क्लास है। शुभमन ने शानदार खेल दिखाया। ये एक कठिन मुकाबला रहा। दिन के अंत में बल्लेबाजी करना हमेशा मुश्किल होता है, खासकर एक लंबे दिन के बाद।
स्टोक्स ने कहा, ''थके हुए शरीर, थकी हुई सोच - लेकिन यही वो स्थिति है जिसका हमें फिर सामना करना होगा और इसके लिए तैयार रहना होगा। जेमी जब से टीम में आया है, वो शानदार रहा है। बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया है और बतौर विकेटकीपर वो काफ़ी कम आंका जाता है। उसने अपने नैचुरल गेम पर टिके रहकर बल्लेबाजी की, और हैरी के साथ जिस तरह से उन्होंने लय वापस लाई, भले ही वह काफी नहीं थी, लेकिन वो लम्हा शानदार था।''(एजेंसी)