दोनों बल्लेबाजों के बीच दूसरे विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी की। 17वें ओवर में महीश तीक्षणा ने शतक की ओर बढ़ रहे शुभमन गिल को आउटकर गुजरात को बड़ा झटका दिया। शुभमन गिल ने 50गेंदों में पांच चौके और चार छक्के लगाते हुए (84) रनों की पारी खेली। इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर (13) और राहुल तेवतिया (नौ) रन बनाकर आउट हुये। गुजरात टाइटंस ने निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 209 रनों का स्कोर खड़ा किया। जॉस बटलर ने 26 गेंदों में तीन चौके और चार छक्के लगाते हुए (नाबाद 50) रनों की पारी खेली। शाहरुख खान (पांच) रन बनाकर नाबाद रहे।राजस्थान रॉयल्स की ओर से महीश तीक्षणा ने दो विकेट लिये। जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।(एजेंसी)Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) April 28, 2025
Another performance with the bat sees #GT put on the board!
Will #RR chase it down in front of their home crowd?
Updates https://t.co/HvqSuGhrbl#TATAIPL | #RRvGT | @gujarat_titans pic.twitter.com/GiIRj4Iv0e