Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कप्तान चला सीना तान, 754 रन बनाने वाले शुभमन गिल बने प्लेयर ऑफ द सीरीज

हमे पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है: गिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें INDvsENG

WD Sports Desk

, सोमवार, 4 अगस्त 2025 (17:39 IST)
ENGvsIND भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने कहा कि हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ मैदान में आये कि उन पर दबाव बनाये रखना है।मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में शुभमन गिल ने कहा इस सीरीज में दोनों टीमों ने बढ़िया प्रदर्शन किया हर मैच अंतिम दिन तक पहुंचा जो कि दोनों टीमों के प्रदर्शन के बारे में बताता है।

प्लेयर ऑफ द सीरीज से सम्मानित गिल ने कहा कि सिराज और प्रसिद्ध जैसे गेंदबाज़ जब गेंदबाजी कर रहे होते हैं तो बतौर कप्तान अधिक चिंता करने की जरूरत नहीं होती। दोनों गेंदबाज जानते हैं कि गेंद को कैसे हरकर कराना है। हमें पता था कि इंग्लैंड के खेमे में दबाव है और हम इसी सोच के साथ आए थे कि उनके ऊपर से दबाव कम नहीं होने देना है।उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन से मैं बेहद खुश हूं और इस सीरीज से पहले मैंने बेहद मेहनत की थी। यह मानसिक और तकनीकी दोनों तौर पर सुधार करने के बारे में था और दोनों चीजे एक दूसरे से जुड़ी हुई हैं।

गावस्कर का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए शुभमन गिल

भारतीय कप्तान शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर का एक सीरीज में सर्वाधिक 774 रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाए।गिल इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें और अंतिम टेस्ट में भारत की दूसरी पारी में 11 रन बनाकर आउट हो गए। गिल के इस सीरीज में 754 रन रहे और उनके हाथ से गावस्कर का 1970-71 में वेस्ट इंडीज में 774 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका निकल गया। लेकिन गिल एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दुनिया में 19वें नंबर पर पहुंच गए।

मौजूदा भारतीय कप्तान ने हालांकि अपने 754 रनों से गावस्कर का 1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में 732 रन बनाने का रिकॉर्ड तोड़ दिया और सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर पहुंच गए।गिल मौजूदा सीरीज में अपने असाधारण प्रदर्शन से गावस्कर के रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब नजर आ रहे थे लेकिन पांचवें टेस्ट में 21 और 11 रन बनाने के बाद मौका उनके हाथ से निकल गया।बतौर कप्तान गिल अब ग्राहम गूच के 752 रन को छोड़ कर एक सीरीज में दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे ऊपर अब सिर्फ़ डॉन ब्रैडमैन (810) रन हैं।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मियां भाई के तूफानी प्रदर्शन की बदौलत डूबने से बची गौतम की नाव, 2-2 से हुई सीरीज बराबर