Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

75वां जन्मदिन मना रहे गावस्कर के 774 रनों का रिकॉर्ड इस बार इंग्लैंड में टूट सकता है

सुनील गावस्कर का 774 रन का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं शुभमन गिल

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sunil Gavaskar

WD Sports Desk

, गुरुवार, 10 जुलाई 2025 (13:35 IST)
मौजूदा भारतीय कप्तान शुभमन गिल पूर्व कप्तान और अपना 75वां जन्मदिन मना रहे सुनील गावस्कर का 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में 774 रन बनाने का भारतीय रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं।गावस्कर ने 1971 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में चार मैचों में 774 रन बनाये थे और उनका वो रिकॉर्ड आज तक कायम है। कोई भी भारतीय इस रिकॉर्ड को तोड़ नहीं पाया है।

दूसरे नंबर पर भी गावस्कर ही हैं जिन्होंने 1978-79 में वेस्ट इंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में छह मैचों में 732 रन बनाये थे। तीसरे नंबर पर मौजूदा ओपनर यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 2023-24 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में पांच मैचों में 712 रन बनाये थे।

रन मशीन विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2014-15 की सीरीज में चार मैचों में 692 रन बनाये थे।गिल ने एजबस्‍टन टेस्‍ट में इंग्‍लैंड के खिलाफ कुल 430 रन बनाए हैं, जो टेस्‍ट क्रिकेट में दूसरे सबसे अधिक रन हैं, पहले नंबर पर ग्राहम गूच हैं, जिन्‍होंने 1990 में भारत के खिलाफ 456 रन बनाए थे।
गिल ने इस इंग्‍लैंड दौरे पर पहले दो टेस्‍ट में 585 रन बनाए हैं, जो सीरीज के पहले दो टेस्‍ट में दूसरे सबसे अधिक रन हैं। पहले नंबर पर ग्रीम स्मिथ हैं, जिन्‍होंने 2003 में इंग्‍लैंड में 621 रन बनाए थे। गिल अब बतौर कप्‍तान पहले दो टेस्‍ट में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं, उन्‍होंने कोहली के 449 रनों को पछाड़ा।

गिल दूसरे बल्‍लेबाज हैं, जिन्‍होंने दो बार टेस्‍ट में 150 से अधिक रन बनाए हैं, उनसे पहले ऐसा 1980 में एलेन बॉर्डर ने पाकिस्‍तान के खिलाफ लाहौर में नाबाद 150 और 153 रन बनाकर किया था।गिल उन नौ बल्‍लेबाज़ों में से एक बन गए हैं, जिन्‍होंने एक टेस्‍ट में शतक और दोहरा शतक लगाया है। भारतीयों में ऐसा गिल से पहले गावस्‍कर ने किया था।

दो भारतीय कप्‍तानों ने गिल से पहले एक टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था। गावस्‍कर ने 1978 में ईडन गार्डंस में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ 107 और नाबाद 182, जबकि विराट कोहली ने 2014 में एडिलेड में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ 115 और 141 रन बनाए थे।
webdunia

गिल साथ ही दूसरे भारतीय बल्‍लेबाज़ हैं, जिन्‍होंने इंग्‍लैंड में टेस्‍ट की दोनों पारियों में शतक लगाया है। इससे पहले हेडिंग्ले में खेले गए पहले टेस्‍ट में ऋषभ पंत ने ऐसा किया था।

मौजूदा भारतीय कप्तान के पास गावस्कर का 54 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने का इस सीरीज में मौका है। जो काम सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज नहीं कर पाए वह काम मौजूदा सीरीज में गिल कर सकते हैं।

गिल सीरीज में जिस फॉर्म में खेल रहे हैं उसे देखते हुए वह महान डॉन ब्रैडमैन का एक सीरीज में 974 रन का विश्व रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। सीरीज में शेष तीन मैचों में उन्हें यह रिकॉर्ड तोड़ने के लिए 390 रन की जरूरत है। हालांकि इसके लिए जरूरी रहेगा कि वह इस ही लय के साथ आगे बढ़ते जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑटोग्राफ, सेल्फी, टीम बस में मस्ती, ऐसे मना एतिहासिक लम्हे का जश्न (Video)