Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गावस्कर से लेकर कोहली तक ना जाने कितनों के रिकॉर्ड तोड़े शुभमन गिल ने

गिल इंग्लैंड में दोहरा शतक लगाने वाले पहले एशियाई टेस्ट कप्तान बने

Advertiesment
हमें फॉलो करें Shubhman Gill

WD Sports Desk

, शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (12:31 IST)
शुभमन गिल ने इंग्‍लैंड के खिलाफ एजबस्‍टन टेस्‍ट में 269 रन बनाए, जो टेस्‍ट में भारतीय कप्‍तान का सर्वाधिक स्‍कोर है, उन्‍होंने विराट कोहली के 2019 में पुणे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए नाबाद 254 रन को पछाड़ा।
गिल के 269 रन एशिया के बाहर किसी भारतीय का सर्वोच्‍च स्‍कोर भी है, उन्‍होंने सचिन तेंदुलकर के नाबाद 241 रनों को पछाड़ा जो उन्‍होंने 2004 में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में बनाए थे।

यह घर के बाहर टेस्‍ट में किसी भारतीय का तीसरा सर्वोच्‍च स्‍कोर भी है। उनसे आगे वीरेंद्र सहवाग के मुल्‍तान में 309 और राहुल द्रविड़ के 2004 में रावलपिंडी में 270 रन हैं।उनसे पहले केवल दो भारतीयों ने इंग्‍लैंड में दोहरे शतक लगाए थे। उनसे पहले 1979 में सुनील गावस्‍कर ने 221 और 2002 में राहुल द्रविड़ ने 217 रन बनाए थे, दोनों ही दोहरे शतक द ओवल में आए थे।

कुल मिलाकर गिल के 269 रन टेस्‍ट में भारत के लिए सातवां सर्वोच्‍च स्‍कोर है।मेहमान बल्लेबाजों ने इससे पहले एजबस्‍टन में शतक लगाए थे। ग्रीम स्मिथ ने 2003 में 277, जबकि जहीर अब्‍बास ने 1971 में 274 रन बनाए थे। गिल के 269 रन किसी विदेशी बल्‍लेबाज का इंग्‍लैंड में बनाया आठवां सर्वोच्‍च स्‍कोर है।

गिल समेत सात बल्‍लेबाजों ने बतौर कप्‍तान अपने पहले दो टेस्‍ट में शतक लगाए हैं। पिछले छह में से तीन भारतीय थे, जिसमें विजय हजारे, सुनील गावस्‍कर और विराट कोहली शामिल हैं। इसके अलावा जैकी मकग्‍लू, एलिस्‍टेयर कुक और स्‍टीवन स्मिथ शामिल हैं।पांच बल्‍लेबाजों के टेस्‍ट और वनडे दोनों में दोहरे शतक हैं। गिल के अलावा ऐसा सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और क्रिस गेल ने किया है।

नीतीश रेड्डी के आउट होने के बाद एजबस्‍टन में भारत ने 376 रन जोड़े, ये टेस्‍ट पारी में आखिरी पांच विकेट के लिए जोड़े उनके सबसे अधिक रन हैं।टेस्‍ट में छठे विकेट या उससे कम के लिए तीन 200 से अधिक साझेदारियों में रवींद्र जडेजा शामिल रहे। केवल एडम गिलक्रिस्‍ट (6), बीजे वाटलिंग (5) और एमएस धोनी (4) ही इससे अधिक साझेदारियों में हिस्‍सा रहे हैं। जडेजा के तीन में से दो साझेदारियां एजबस्‍टन में ही आई हैं।(एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत के 587 रनों के जवाब में इंग्लैंड 3 विकेट पर 77 रन, (Video Highlights)