Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सिराज-हेड मुद्दे के बीच इस कंगारू खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, विराट जैसा बताया

सिराज अच्छा इंसान है, उसके पास कोहली की तरह दर्शकों में उत्साह भरने की क्षमता है: हेजलवुड

हमें फॉलो करें सिराज-हेड मुद्दे के बीच इस कंगारू खिलाड़ी ने दिया बड़ा बयान, विराट जैसा बताया

WD Sports Desk

, मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (11:33 IST)
Josh Hazlewood on Mohammed Siraj : ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड (Travis Head) के साथ कहासुनी में उलझने के बाद मोहम्मद सिराज के आक्रामक तेवर चर्चा का विषय बने हुए है लेकिन जोश हेजलवुड ने भारत के इस तेज गेंदबाज को अच्छा इंसान करार देते हुए कहा कि वह खेल के प्रति जुनूनी है और उसके पास विराट कोहली की तरह दर्शकों में जोश भरने की क्षमता है।
 
एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिराज ने दो बार आक्रामक भाव भंगिमा दिखाई। दिन-रात्रि प्रारूप में खेले गए इस मैच को भारत 10 विकेट से हार गया था।
 
ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में उन्होंने गेंद मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) के पास फेंक दी थी। उनकी गेंदबाजी रन अप के दौरान लाबुशेन स्टंप छोड़ कर पीछे हट गए थे जिससे खफा होकर सिराज ने ऐसी प्रतिक्रिया दी। लाबुशेन साइट स्क्रीन के सामने किसी दर्शक के आने से क्रीज छोड़ने को मजबूर हुए थे।
 
इसके अगले दिन वह इस मैच में शतकीय पारी खेलने वाले ट्रेविस हेड को बोल्ड करने के बाद उनके साथ कहासुनी में उलझ गए।

webdunia

 
ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज हेजलवुड ने कहा, ‘‘ वह अच्छे चरित्र वाले इंसान है और कभी-कभी उसे देखना अच्छा लगता है।’’
 
हेजलवुड इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) की टीम में सिराज के साथ ड्रेसिंग रूम साझा कर चुके हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘ मैंने सिराज के साथ आरसीबी में अपने समय का वास्तव में लुत्फ उठाया। वह संभवतः कुछ हद तक भारतीय गेंदबाजी का नेतृत्व करता है। उसका व्यक्तित्व कुछ हद तक विराट जैसा है। वह बहुत भावुक है और उसमें दर्शकों में जोश भरने की क्षमता है। उसने पिछले कुछ वर्षों में आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की है।’’
हेजलवुड चोट के कारण एडिलेड टेस्ट (Adelaide Test) मैच नहीं खेल सके थे। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की शुरुआती पारी में कोहली (Virat Kohli) को पांच रन पर आउट किया था।
 
हेजलवुड ने भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज के साथ होने वाली टक्कर के बारे में कहा, ‘‘ यह सिर्फ इस बात पर निर्भर करता है कि उस दिन कौन अच्छा प्रदर्शन करता है। अगर गेंद थोड़ी पुरानी हो जाये या गेंदबाजी अच्छी ना हो तो उसके लिए चीजें आसान हो जाती है।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस तरह के बहुत सारे मैच-अप (दो खिलाडियों की टक्कर) होते हैं। आप जानते हैं कि हमने एक-दूसरे के साथ और खिलाफ बहुत खेला है। अगर आप 10 साल से एक-दूसरे के साथ हैं, तो आप एक-दूसरे को काफी हद तक अंदर से जानते हैं।’’
 
पांच मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर है लेकिन हेजलवुड को उम्मीद है कि ब्रिसबेन में उनकी टीम का प्रदर्शन अच्छा होगा।  (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs AUS : शास्त्री और गावस्कर ने रोहित को तीसरे मैच से ओपनिंग करने को कहा