Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

कप्तान रोहित ने पर्थ में ‘गुलाबी गेंद’ से अभ्यास किया, कैनबरा में दो दिवसीय मैच खेलेंगे

Advertiesment
हमें फॉलो करें कप्तान रोहित ने पर्थ में ‘गुलाबी गेंद’ से अभ्यास किया, कैनबरा में दो दिवसीय मैच खेलेंगे

WD Sports Desk

, बुधवार, 27 नवंबर 2024 (10:15 IST)
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पितृत्व अवकाश के बाद पर्थ पहुंचने पर तुरंत नेट पर अभ्यास करने पहुंचे जबकि कार्यवाहक कप्तान जसप्रीत बुमराह की अगुआई वाली टीम इंडिया ने सोमवार को यहां शुरुआती टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को रिकॉर्ड 295 रन से हराया।
 
कुछ दिन पहले अपने बेटे के जन्म के बाद रोहित रविवार शाम को पर्थ पहुंचे और वह ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर भारत की सबसे बड़ी टेस्ट जीत का गवाह बनने के लिए ड्रेसिंग रूम में मौजूद थे।
 
उन्हें सोमवार को लंच सत्र के दौरान नेट में बल्लेबाजी करते देखा गया जहां उन्होंने गुलाबी गेंद से रिजर्व तेज गेंदबाजों नवदीप सैनी, यश दयाल और मुकेश कुमार का सामना किया। छह दिसंबर से शुरू हो रहा दूसरा टेस्ट दिन-रात्रि का होगा और गुलाबी गेंद से खेला जाएगा।
 
अनुभवी स्पिनर रविंद्र जडेजा ने भी कुछ देकर गेंदबाजी की और सत्र के दौरान उन्होंने नुवान सेनाविरत्ने की ‘थ्रो डाउन’ पर पुल शॉट खेलने का प्रयास किया।
 
मैच में आठ विकेट चटकाने के लिए मैच के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुने गए बुमराह ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कप्तान का स्वागत किया।
 
बुमराह ने कहा, ‘‘मैं जिस तरह से भी संभव हो, उनकी मदद करने को लेकर उत्सुक हूं।’’
 
रोहित लय में आने की कोशिश कर रहे हैं और नेट सत्र के दौरान उन्होंने कुछ शानदार शॉट खेले जबकि कुछ मौकों पर चूक गए।
 
भारतीय टीम 30 नवंबर से शुरू होने वाले दो दिवसीय अभ्यास मैच के लिए बुधवार को कैनबरा जाएगी। इस अभ्यास मैच को प्रथम श्रेणी का दर्जा प्राप्त नहीं है।
 
हालांकि यह मैच महत्वपूर्ण होगा क्योंकि यह गुलाबी गेंद से होने वाला दिन-रात्रि का मुकाबला है जो छह दिसंबर से एडीलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए अहम होगा।
 
रोहित के कैनबरा में इस मैच में खेलने की उम्मीद है क्योंकि एडीलेड में गुलाबी कूकाबूरा गेंद बल्लेबाजों के लिए एक अलग तरह की चुनौती पेश करती है, विशेषकर गोधूलि के समय जब गेंद सामान्य से अधिक घूमती है।(भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बजरंग पुनिया पर 4 साल का बैन, डोप टेस्ट सेंपल देने से किया था इनकार