Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

एसएलसी ने कप्तान मलिंगा को न्यूजीलैंड सीरीज में वनडे, टी-20 की कमान सौंपी

Advertiesment
हमें फॉलो करें एसएलसी ने कप्तान मलिंगा को न्यूजीलैंड सीरीज में वनडे, टी-20 की कमान सौंपी
, शुक्रवार, 14 दिसंबर 2018 (19:33 IST)
कोलंबो। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) की चयन समिति में बदलाव ने टीम के सीमित ओवर प्रारूप के नेतृत्व को भी बदल दिया है जिसके बाद अनुभवी तेज गेंदबाज लसित मलिंगा को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में वनडे और ट्वंटी-20 प्रारूप की कप्तानी दी गई है। विकेटकीपर बल्लेबाज निरोशन डिकवेला को टीम का उपकप्तान बनाया गया है।
 
 
दिनेश चांडीमल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ श्रीलंका की वनडे टीम की कप्तानी की थी जबकि तिषारा परेरा ट्वंटी-20 टीम के कप्तान रहे थे। लेकिन ग्रीम लाब्रुई की अध्यक्षता वाली चयन समिति के जाते ही अशांता डी मेल के नए चयन पैनल ने मलिंगा को टीम की कप्तानी सौंप दी है जबकि तीन महीने पहले ही मलिंगा की अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी हुई है। 
 
मलिंगा को खराब फिटनेस के कारण लगभग एक वर्ष से टीम से बाहर रखा गया था। उन्होंने सितंबर में एशिया कप में खेला था लेकिन उसके बाद से ही वह टीम से बाहर हैं। फिटनेस को लेकर बाहर किए गए एंजेलो मैथ्यूज की भी सीमित ओवर में वापसी हुई है। 
 
अवैध गेंदबाजी एक्शन के कारण निलंबित चल रहे अकीला धनंजय को टीम से बाहर रखा गया है। टीम में कलाई के स्पिनर लक्षण संदाकन और प्रसन्ना दो स्पिनर होंगे। नुवान प्रदीप, देशमंथा, कसुन रजीता और लाहिरू कुमारा तेज गेदंबाज हैं लेकिन सुरंगा लकमल को जगह नहीं दी गई है। 
 
श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे और एक ट्वंटी-20 मैच की सीरीज खेली जानी है। पहला मैच तीन जनवरी को माउंट मानगनुई में होगा। (वार्ता)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणजी ट्रॉफी ग्रुप ए मैच में सिद्धेश और श्रेयस ने ठोके शतक, पांड्या को मिले दो विकेट