Ramcharitmanas

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सोशल मीडिया पर भी भारत और पाक के बीच रोमांचक जंग...

Advertiesment
हमें फॉलो करें India Pakistan match
, रविवार, 18 जून 2017 (14:27 IST)
भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला कुछ ही देर में शुरू हो रहा है। दोनों देशों के क्रिकेट फेंस में इस मुकाबले को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। दोनों टीमें एक ओर मैदान में मुकाबला करें गी तो दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर भारत और पाकिस्तान के क्रिकेट फेंस की जंग भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलेगी।

webdunia
सोशल मीडिया पर भारत के टॉस जीतने की खुशी स्पष्ट देखी गई। सर जडेजा के नाम से किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि टॉस के बाद ही 50% टीवी सेट्स तोड़ दिए गए हैं। उन्हें पता है डेडी कोहली बॉस की तरह लक्ष्य का पीछा करते हैं। 

इसके जवाब में किंग कोहली के ट्वीट अकाउंट से कहा गया कि कोहली इस तरह हो गए हैं जैसे अब तेरा क्या होगा हरिया। कहा था ना सरफराज धोखा देगा।  
 
 
webdunia
सागनिक ने ट्वीट कर कहा कि इंशाअल्लाह भारत अच्छा खेला। उन्होंने एक फोटो भी पोस्ट किया है जिसमें सरफराज अहमद पूछ रहे हैं, फादर्स डे पर क्या गिफ्ट दू डैड। इस पर कोहली यह कहते दिखाई दे रहे हैं ‍कि बस हार के बाद रोना मत। बेटे को रोते हुए नहीं देख सकता मैं। 

webdunia
द लाइंग लामा नामक ट्वीट अकाउंट से कहा गया कि पाकिस्तानी यह जाने बगैर ट्वीट पोल कर रहे हैं कि ट्विटर पर इंडिया कितना बड़ा है। एक अन्य ट्वीट में कहा गया कि आज न आटा चाहिए, न डाटा चाहिए पाकिस्तान में सन्नाटा चाहिए। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

धोनी ने सरफराज के बेटे को गोद में उठाया, वाइरल हुई फोटो...