सोफिया हयात अक्सर अपनी बोल्ड हरकतों और बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। बिग बॉस की विवादित प्रतियोगी रहीं सोफिया ने फिर एक बार ऐसा खुलासा किया है जिससे भूचाल आ सकता है। सोफिया ने कहा कि टीम इंडिया के उपकप्तान और धमाकेदार बल्लेबाज रोहित शर्मा के साथ उनके साथ रिलेशनशिप थे।
सोफिया खुद की जिंदगी पर एक किताब लिखने जा रही हैं और इसमें उन्होंने रोहित शर्मा वाला पार्ट भी जोड़ने की इच्छा जाहिर की है। एक इंटरव्यू में सोफिया ने कहा कि वे रोहित शर्मा के साथ रिलेशनशिप में थीं और इस रिश्ते का खुलासा वे इस किताब में करने वाली हैं।
सोफिया ने कहा कि रोहित मुझ पर जान छिड़कते थे। हम दोनों में बहुत ही करीबी रिश्ता था। हमने साथ में बहुत वक्त गुजारा। सोफिया ने यहां तक किया तक दावा किया है कि रोहित ने पहली मीटिंग, जो लंदन में हुई थी, में ही उन्हें किस किया था।
सोफिया ने बताया कि कैसे रोहित से उनका रिश्ता टूटा। सोफिया ने कहा कि दोस्तों के बीच रोहित ने मुझे अपना फैन बताकर परिचय दिया तो मेरा दिल टूट गया और हम दोनों में दूरियां पैदा होने लगीं। हालांकि सोफिया के खुलासे के बाद रोहित का इस पर कोई बयान नहीं आया है।
(Photo courtesy : Twitter)