Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'चैपल विवाद' में सौरव गांगुली का बड़ा खुलासा

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sourav Ganguly
, रविवार, 4 फ़रवरी 2018 (15:40 IST)
नई दिल्ली। सौरव गांगुली ने कहा है कि जब तत्कालीन कोच ग्रेग चैपल ने उन्हें भारतीय टीम से बाहर कर दिया था और वे वापसी के लिए बेताब थे तब उनके पिताजी को यह संघर्ष बर्दाश्त नहीं हो रहा था और चाहते थे कि यह स्टार क्रिकेटर खेल से संन्यास ले ले।
 
 
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान ने यह खुलासा उनकी जल्द ही प्रकाशित होने वाली आत्मकथा 'ए सेंचुरी इज नॉट इनफ' में किया है। जब चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब गांगुली को कप्तानी से हटा दिया गया था और यहां तक कि उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया था।
 
गांगुली ने इसके साथ ही कहा कि जब उन्हें 2008 में ईरानी ट्रॉफी के लिए शेष भारत की टीम में नहीं चुना गया तो वे 'गुस्सा' और 'मायूस' थे। इसके कुछ महीने बाद उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी। उन्हें यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर उन्हें टीम से क्यों बाहर किया गया? उन्होंने बाद में टीम के कप्तान अनिल कुंबले को फोन किया और कारण जानने की कोशिश की।
 
गांगुली ने किताब में लिखा है कि मैंने उनसे सपाट शब्दों में पूछा कि क्या वे समझते हैं कि अंतिम एकादश के लिए मैं स्वत: पसंद नहीं रह गया हूं? हमेशा की तरह भद्रजन कुंबले लगता था कि मेरे फोन से परेशान थे। उन्होंने मुझसे कहा कि इस फैसले से पहले दिलीप वेंगसरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उनसे मशविरा नहीं किया। इस किताब के सह लेखक गौतम भट्टाचार्य हैं।
 
गांगुली ने कुंबले से अगला सवाल किया कि क्या वे मानते हैं कि उनकी टीम को उनकी सेवाएं चाहिए? कुंबले के जवाब से मैं संतुष्ट हुआ। उन्होंने कहा कि अगर उन्हें फैसला करना होगा तो वे उन्हें फिर से आगामी टेस्ट मैच के लिए चुनेंगे। इससे मुझे काफी राहत मिली।
 
चयनकर्ताओं को कड़ा संदेश देने के लिए गांगुली घरेलू क्रिकेट में खेले। यहां तक कि उन्होंने चंडीगढ़ में जेपी अत्रे मेमोरियल ट्रॉफी में भी हिस्सा लिया। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैचों के लिए जल्द ही टीम घोषित की गई और गांगुली उसमें शामिल थे। इसके साथ ही बोर्ड अध्यक्ष टीम भी घोषित की गई। यह दूसरे दर्जे की टीम थी, जो चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ती।
 
गांगुली ने लिखा है कि बोर्ड अध्यक्ष एकादश में युवा खिलाड़ियों या उन्हें रखा जाता था जिनका टेस्ट करियर अनिश्चित हो। मुझे इसमें भी शामिल किया गया। यह टीम कृष्णमाचारी श्रीकांत की अगुवाई वाली नई चयन समिति ने चुनी थी लेकिन लगता था कि उसकी सोच भी पहली वाली समिति की तरह ही थी। संदेश साफ था कि 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुका सौरव गांगुली का फिर से ट्रॉयल था।
 
उन्होंने कहा कि मैं बहुत गुस्से में था। तब मैंने अपने पिताजी से कहा कि मुझे अभी संन्यास ले लेना चाहिए। अब बहुत हो चुका। मेरे पिताजी थोड़ा हैरान थे। इससे पहले जब ग्रेग चैपल ने मुझे टीम से बाहर रखा और मैं वापसी के लिए संघर्ष कर रहा था तब वे चाहते कि मैं संन्यास ले लूं, क्योंकि उनसे अपने बेटे का संघर्ष नहीं देखा जा रहा था।
 
गांगुली ने कहा कि तब मैंने उनका विरोध किया था। मैंने कहा बापी (पिताजी), आप इंतजार करो। मैं वापसी करूंगा। मुझमें अब भी क्रिकेट बची हुई है। इसलिए 3 साल बाद जब उन्होंने उसी व्यक्ति से संन्यास की बात सुनी तो वे हैरान थे। गांगुली ने कहा कि उन्होंने कुंबले से बात की और उन्होंने जल्दबाजी में फैसला नहीं करने के लिए कहा।
 
उन्होंने कहा कि मैंने उसे आश्वस्त किया लेकिन अंदर से मुझे लग गया था कि अब समय आ गया है। मैंने मन बना लिया था कि मैं इस श्रृंखला में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा। क्रिकेट इतिहास गवाह है कि मेरी अंतिम श्रृंखला शानदार रही। मैंने मोहाली में शतक जमाया और नागपुर में करीबी अंतर से चूक गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईपीएल से देश-विदेश में हमारी धाक जमी : शुक्ला