Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा करेंगे 'दादा' और 'दीवार'

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारतीय क्रिकेट के भविष्य पर चर्चा करेंगे 'दादा' और 'दीवार'
, सोमवार, 28 अक्टूबर 2019 (20:44 IST)
नई दिल्ली। राष्ट्रीय टीम का लंबे समय तक एक साथ प्रतिनिधित्व करने वाले सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ क्रमश: बीसीसीआई अध्यक्ष और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख के तौर पर भारतीय क्रिकेट के भविष्य का खाका तैयार करने के लिए बुधवार को बेंगलुरु में मुलाकात करेंगे।

द्रविड ने जुलाई में एनसीए प्रमुख का कार्यभार संभाला था। उन्होंने इस संस्था के लिए भविष्य की योजना का खाका तैयार कर रखा है। जब दोनों पूर्व कप्तानों की मुलाकात होगी तब द्रविड़ अपने विचार साझा करेंगे। इस बैठक में बीसीसीआई के सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी भाग लेंगे। 23 अक्टूबर को होने वाली बैठक में एनसीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी तूफान घोष भी शामिल होंगे।

गांगुली और द्रविड़ पहले भी बीसीसीआई की तकनीकी समितियों का एक साथ हिस्सा रह चुके हैं। ऐसी ही एक बैठक की अध्यक्षता गांगुली ने की थी, जबकि द्रविड उसमें अंडर-19 और ए टीम के मुख्य कोच के तौर पर भाग लिया था।

एनसीए को भारतीय क्रिकेट की ‘सप्लाई लाइन’ माना जाता है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों से यह रिहैबिलिटेशन केंद्र सा बन गया है। गांगुली ने भी अध्यक्ष बनने के बाद इस बात को माना। ऐसी संभावना है कि गांगुली एनसीए की नई परियोजना की जानकारी लेंगे, जिसे विकसित किया जा रहा है।

बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा कि गांगुली और द्रविड़ एनसीए की भविष्य की योजना और उसके सामने आने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे। यह भी देखना होगा कि नए अध्यक्ष प्रतिबंध से वापसी कर पृथ्वी शॉ जैसे खिलाड़ियों की रिहैबिलिटेशन योजना के अलावा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या के स्ट्रेंथ और अनुकूलन कार्यक्रम पर कितनी दिलचस्पी लेते हैं।

दिग्गज खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को भारतीय क्रिकेट के दो बड़े खिलाड़ियों की मुलाकात से काफी उम्मीदें हैं। लक्ष्मण ने पिछले सप्ताह कहा था कि इस भारतीय टीम की मजबूती इसके बेंच स्ट्रेंथ के कारण है।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैच से हटे स्टार्क, भाई की शादी में होंगे शामिल