Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज कर लेगा : गांगुली

हमें फॉलो करें भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज कर लेगा : गांगुली
, शनिवार, 11 फ़रवरी 2017 (23:24 IST)
मुंबई। पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने कहा कि अगर भारतीय टीम पुणे में 23 फरवरी से शुरू होने वाली आगामी टेस्ट मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हरा देगी तो उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी। गांगुली ने यहां ‘टेटले सुपर ग्रीन टी’ की नई रेंज लांच करने के बाद कहा कि हां, ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत मुश्किल सीरीज होगी, जैसा कि मैंने कहा है कि मैं क्रिकेट में भविष्यवाणी नहीं करता, लेकिन अगर भारत ने इसे 4-0 से जीत लिया तो मुझे हैरानी नहीं होगी। 
भारत को 2012 से किसी टीम ने नहीं हराया है, यह पूछने पर कि घरेलू मैदान में भारत ने इस तरह का दबदबा कैसे बनाया है तो 113 टेस्ट मैचों के इस अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि वही चीज जिसने भारत को हमेशा से पिछले 25 वर्षों में घरेलू मैदान पर हावी बनाया है, स्पिनर गेंदबाज। एक के बाद एक अच्छे स्पिनर आते रहे हैं।
 
अनिल कुंबले और हरभजनसिंह मेरे समय में थे, अब (रविचंद्रन) अश्विन और (रविंद्र) जडेजा। उन्होंने कहा कि आप किसी भी स्पिनर को गेंद दे दो, आप इसे अमित मिश्रा को दे दो, वह आपको मैच जीता देगा। आप युजवेंद्र चहल को गेंद दे दो, वह आपको मैच जीता देगा। आप ऑफ स्पिनर (जयंत) यादव को गेंद दे दो, वह आपको मैच दिला देगा। इसलिए यह ऐसा ही है - स्पिन। भारत में आपको स्पिन को बेहतर तरीके से खेलना होगा और जीतने के लिये अच्छी स्पिन गेंदबाजी करनी होगी, यह बिलकुल सरल बात है। 
 
गांगुली की कप्तानी में भारत ने घरेलू मैदान में पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए 2001 श्रृंखला में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। पूर्व कप्तान ने मौजूदा कप्तान विराट कोहली की प्रशंसा करते हुए उन्हें शानदार बल्लेबाज करार दिया। उन्होंने कहा कि वह शारीरिक रूप से काफी अच्छा है और बतौर बल्लेबाज शानदार है। 
 
गांगुली से जब पूछा गया कि कोहली सभी प्रारूपों में टीम की अगुवाई कर रहे हैं तो यह टीम के लिये आसान होगा तो उन्होंने कहा कि हां, यह समय की बात है। महेंद्रसिंह धोनी शानदार रहे हैं। इतने वर्षों में जो धोनी ने किया है, वे लाजवाब हैं और यह जिंदगी का चक्र है कि किसी को किसी की जगह लेनी होती है। जिंदगी में हर अच्छी चीज की जगह कोई और ले लेता है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

शिखर धवन की निगाहें चैम्पियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम में वापसी पर