सौरव गांगुली का फाइल फोटो जिसमें उन्होंने टी शर्ट उतारी दी थी
नई दिल्ली। पूर्व भारतीय कप्तान सौरभ गांगुली को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान उस समय शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा, जब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल अर्थटन ने मैदान में टीशर्ट लहराने को लेकर गांगुली को चिढ़ाया।
गांगुली ने 2002 में लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मिली जीत के बाद अपनी टीशर्ट उतारकर हवा में लहराई थी और एंड्रयू फ्लिंटॉफ को चिढ़ाया था। गांगुली से पहले उसी वर्ष फ्लिंटॉफ ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में भारत के खिलाफ वनडे मैच में मिली जीत के बाद अपनी टीशर्ट को हवा में लहराया था।
फ्लिंटाफ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान गुरुवार को भारत और श्रीलंका मैच के दौरान मौजूद थे और उनकी फोटो बड़ी स्क्रीन पर आते ही कमेंट्री बॉक्स में बैठे अर्थटन ने गांगुली से कहा, फ्लिंटॉफ मैदान में है। सौरभ अपनी टीशर्ट उतारकर हवा में मत लहराना। यदि उन्होंने एक बार आपका टीशर्ट ले लिया तो वह फिर आपको लार्ड्स जैसा ही करने को कहेगा। अर्थटन की इस बात को सुनकर पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, आप भी ऐसा सोचते हैं। (वार्ता)