Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दादा के घर से चोरी हुआ कीमती फोन, मोबाइल में थी अहम जानकारियां

फोन में अहम जानकारियां थी और नंबर थे और कई एकाउंट की डिटेल उस फोन में थी

Advertiesment
हमें फॉलो करें Sourav Ganguly Mobile worth 1.6 lakh stolen from house news in hindi

WD Sports Desk

, सोमवार, 12 फ़रवरी 2024 (12:13 IST)
Sourav Ganguly Mobile stolen from house : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली का मोबाइल फोन उनके घर से चोरी हो गया है। उस फोन की कीमत एक लाख 60 हजार थी। यह तब हुआ जब उनके बेहला स्थित घर पर रंगो-रोगन का काम चल रहा था। ऐसे में पुलिस घर में काम करने वाले कारीगरों से भी पूछताछ कर सकती है फोन में अहम जानकारियां थी और नंबर थे और कई एकाउंट की डिटेल उस फोन में थी।


काफी ढूढ़ने के बाद जब उन्होंने फोन नहीं मिला, उन्होंने ठाकुरपुकुर स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत में दादा ने मोबाइल का पता लगाने और उचित कार्रवाई करने की गुजारिश की है। हालांकि, अब तक दादा की तरफ से इस संबंध में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। 

 
पुलिस को दिए गए शिकायत पत्र में गांगुली ने लिखा, “मुझे लगता है कि मेरा फोन घर से चोरी हुआ है। मैंने अपना फोन आखिरी बार 19 जनवरी को सुबह 11:30 बजे देखा था। उसके बाद मैंने अपना फोन ढूंढने की कोशिश की लेकिन मिला नहीं। फोन खोने से दुखी हूं, क्योंकि उस फोन में कई नंबर हैं और व्यक्तिगत जानकारी और अकाउंट की डिटेल हैं। मैं पोन का पता लगाने या उचित कार्रवाई करने का अनुरोध कर रहा हूं।“

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs AUS U19 WC Final : ऑस्ट्रेलिया चौथी बार बना अंडर-19 विश्व कप चैंपियन, फाइनल में भारत को 79 रन से हराया