जोहानसबर्ग :दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने श्रीलंका के खिलाफ होने वाली आईसीसी टेस्ट चैपियनशिप के लिए टीम और कप्तान की शुक्रवार को घोषणा करते हुए कहा कि बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज और टेस्ट टीम के वर्तमान कप्तान क्विंटन डी कॉक कप्तान पद पर बने रहेंगे।
बोर्ड ने बताया कि 15 सदस्यों की टीम में बल्लेबाज काइल वेरिन और कीगन पीटरसन, तेज गेंदबाज ग्लेनटन स्टरमैन और सलामी बल्लेबाज सरेल एरवी को टेस्ट टीम में शामिल किया गया है जो श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पदार्पण करेंगे। इसके अलावा केवल एक टेस्ट मैच खेल कर चोटिल होने वाले वियान मुल्डर की भी टीम में वापसी हो गई है।
तेज गेंदबाज कगिसो रबादा और ड्वेन प्रिटोरियस को फिट नहीं होने की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन उन्हें बाद में टीम में शामिल किया जा सकता है। रबादा जहां कमर की चोट से गुजर रहे हैं वही ड्वेन को इंग्लैंड के खिलाफ हुई सीरीज में मांसपेशियों में खिंचाव हो गया था जिसके कारण उनका चयन नहीं किया गया हैं।
ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ट टीम के लिए डी कॉक का कप्तान के तौर पर चयन अस्थायी है तथा दक्षिण अफ्रीका बोर्ड कुछ महीने बाद स्थायी कप्तान का एलान करेगा। दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच 26 दिसंबर से दो टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होगी।
टीम इस प्रकार है : क्विंटन डी कॉक (कप्तान), तेम्बा बावुमा, एडेन मारक्रम, फाफ डू प्लेसिस, ब्यूरन हेंड्रिक्स, डीन एल्गर, केशव महाराज, लुंगी एनगिदी, रैसी वान डेर डुसेन , एनरिच नोर्त्जे ,ग्लेनटन स्टरमैन, वियान मुल्डर ,कीगन पीटरसन, काइल वेरिन।(वार्ता)