Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

डू प्लेसिस के विस्फोटक शतक से जीता दक्षिण अफ्रीका

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Africa Australia ODI
, रविवार, 2 अक्टूबर 2016 (23:08 IST)
जोहानसबर्ग। कप्तान फाफ डू प्लेसिस (111), जे पी डुमिनी (82) और रिली रोसो (75) की धमाकेदार पारियों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे वनडे में रविवार को 142 रन से पराजित कर पांच मैंचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली।
            
दक्षिण अफ्रीका ने निर्धारित 50 ओवर में छह विकेट पर 361 रन का विशाल स्कोर बनाया जिसके जवाब में विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलियाई टीम 37.4 ओवर में 219 रन पर लुढ़क गई । 
            
मैन ऑफ द मैच डू प्लेसिस ने 93 गेंदों पर विस्फोटक 111 रन में 13 चौके लगाए । डुमिनी ने 58 गेंदों पर 10 चौके और तीन छक्के उड़ाते हुए 82 रन ठोंके जबकि रोसो ने 81 गेंदों पर 75 रन में दस चौके लगाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जॉन हेस्टिंग्स ने 57 रन पर तीन विकेट लिए । 
           
ऑस्ट्रेलियाई पारी में ओपनर डेविड वॉर्नर (50) और ट्रेविस हैड (51) ही कुछ संघर्ष कर पाए। ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी तीन विकेट 55 रन पर गंवाने के बाद मुकाबले में नहीं लौट सकी। वायने पार्नेल ने 40 रन पर तीन विकेट लिए। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रोहित शर्मा बोले, मुझे रन जुटाना जरूरी था...