ऑकलैंड। फॉफ डू प्लेसिस ने रिव्यू पर मिले जीवनदान को पूरा फायदा उठाते हुए नाबाद 51 रन की शानदार पारी खेलकर दक्षिण अफ्रीका को न्यूजीलैंड के खिलाफ 5वें एकदिवसीय मैच में शनिवार को 6 विकेट से जीत दिलाने के साथ सीरीज 3-2 से उसके नाम कर दी। दक्षिण अफ्रीका यह सीरीज जीतने के साथ ही वनडे रैंकिंग में नंबर 1 भी बन गया।
डू प्लेसिस को 27 के निजी स्कोर पर जीतन पटेल की गेंद पर पगबाधा आउट दिया गया था लेकिन डू प्लेसिस ने तुरंत डीआरएस का सहारा लिया और उन्हें नॉटआउट करार दिया गया। डू प्लेसिस ने नाबाद 51 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिला दी। दक्षिण अफ्रीका ने 32.2 ओवर में 4 विकेट पर 150 रन बनाकर मैच जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका ने इससे पहले न्यूजीलैंड को 41.1 ओवर में मात्र 149 रन पर लुढ़का दिया था।
डेविड मिलर ने आक्रामक नाबाद 45 रन की पारी खेलकर अपने टेस्ट कप्तान का भरपूर साथ दिया। दक्षिण अफ्रीका ने एकदिवसीय सीरीज जीतने के साथ ही एकदिवसीय रैंकिंग में नंबर 1 पोजीशन हासिल कर ली।
न्यूजीलैंड ने 1 समय दक्षिण अफ्रीका के 4 विकेट मात्र 88 रन पर गिरा दिए थे और कप्तान एबी डिविलियर्स का महत्वपूर्ण विकेट भी 23 रन पर झटक लिया था लेकिन डू प्लेसिस और मिलर ने 5वें विकेट के लिए 62 रन की अविजित साझेदारी कर न्यूजीलैंड की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। डू प्लेसिस ने 90 गेंदों पर नाबाद 51 रन की पारी में 6 चौके लगाए जबकि मिलर 35 गेंदों पर नाबाद 45 रन में 6 चौके और 2 छक्के लगाए।
इससे पहले तेज गेंदबाज कैगिसो रबादा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन पर 3 विकेट लेकर न्यूजीलैंड को संभलने का कोई मौका नहीं दिया। लेग स्पिनर इमरान ताहिर ने 10 ओवर की कंजूसी के साथ की गई गेंदबाजी में मात्र 14 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।
पिछले मैच में नाबाद 180 रन बनाने वाले ओपनर मार्टिन गुप्टिल इस बार 4 रन ही बना सके। जेम्स नीशम ने 24, मिशेल सेंटनर ने 24 और कोलिन डी ग्रैंडहोम ने 32 रन बनाए। रबादा मैन ऑफ द मैच रहे। दोनों टीमें अब 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मैच में बुधवार से डुनेडिन में उतरेंगी। (वार्ता)