Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की, 102 रन की बढ़त बनाई

हमें फॉलो करें दक्षिण अफ्रीका ने वापसी की, 102 रन की बढ़त बनाई
, शुक्रवार, 4 नवंबर 2016 (18:35 IST)
पर्थ। डेल स्टेन के चोटिल होने के बावजूद वर्नोन फिलैंडर की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने शुक्रवार को यहां ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में केवल 2 रन की बढ़त बनाने दी और फिर अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट पर 104 रन बनाकर पहले टेस्ट क्रिकेट मैच का दूसरा दिन अपने नाम किया।
दक्षिण अफ्रीका ने अपने स्टार तेज गेंदबाज डेस्टेन के चोटिल होकर बाहर होने के बावजूद वापसी करने में सफलता हासिल की और ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में 244 रन पर समेट दिया जो सुबह बिना विकेट गंवाए 105 रन से आगे खेलने उतरा था।
 
दिन का खेल समाप्त होने तक दक्षिण अफ्रीका की कुल बढ़त 102 रन की हो गई है। जेपी डुमिनी 34 रन और डीन एल्गर 46 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं। सलामी बल्लेबाज स्टीफन कुक 12 रन पर पीटर सिडल की गेंद का शिकार हुए जबकि हाशिम अमला केवल 1 रन पर जोश हेजलवुड की गेंद पर बोल्ड हो गए।
 
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी में 242 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम सुबह बिना विकेट गंवाए 158 रन पर अच्छी स्थिति में थी लेकिन उसने अपने 10 विकेट महज 86 रन के अंदर गंवा दिए और टीम पहली पारी के आधार पर केवल 2 रन की ही बढ़त हासिल कर सकी।
 
लंच से पहले कंधे की चोट के कारण स्टेन स्कैन कराने मैदान से बाहर चले गए, इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (97 रन) का विकेट हासिल किया था, जो टीम के लिए शीर्ष स्कोरर रहे लेकिन इसके बाद पूरी पारी के दौरान वह मैदान पर नहीं उतरे। 
 
स्टेन की अनुपस्थिति में फिलैंडर ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 56 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए। उन्होंने पारी में दूसरा बड़ा अहम योगदान देने वाले शान मार्श (63 रन) को पगबाधा आउट किया। उनके अलावा कागिसो रबाडा (78 रन देकर 2 विकेट) और पदार्पण कर रहे स्पिनर केशव महाराज (56 रन देकर 3 विकेट) ने अपनी टीम के लिए अहम भूमिका निभाई। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम वार्नर के आउट होने से पहले पूरी तरह दबाव बनाए थी लेकिन इसके बाद उसने महज 23 रन के अंदर अपने 4 विकेट गंवा दिए। 7 रन बाद ही स्टेन मैदान छोड़कर चले गए। उनके कंधा चोटिल हो गया है और वह इस श्रृंखला के बाकी मैचों में नहीं खेल पाएंगे। वार्नर वाका मैदान पर अपने चौथे टेस्ट शतक को पूरा करने के करीब थे लेकिन वे पहली स्लिप में खड़े अमला को कैच देकर आउट हो गए। इसके बाद विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हुआ।
 
स्टेन ने उस्मान ख्वाजा को गेंदबाजी की और इसके बाद मैदान छोड़कर चले गए। 1 रन बाद ही ख्वाजा भी पैवेलियन लौट गए। उन्हें युवा तेज गेंदबाज रबाडा ने 4 रन पर आउट किया। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शून्य पर विवादास्पद पगबाधा फैसले का शिकार हुए। उन्हें अनुभवी अंपायर अलीम डार ने आउट किया, जो मैच में कई विवादास्पद फैसले कर चुके हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने निर्णय समीक्षा प्रणाली का इस्तेमाल किया जिसमें वे आउट पाए गए।
 
वार्नर और मार्श के अलावा एडम वोगेस ने 27 रन, पीटर नेविल ने 23 रन और पीटर सिडल ने नाबाद 18 रन का योगदान दिया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मध्यप्रदेश की नुजहत परवीन भारतीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल